Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider baby bump viral photo is fake says not ready for pregnancy

सीमा हैदर के बेबी बंप वाले फोटो का क्या है सच, पांचवें बच्चे पर खुलकर बोली पाकिस्तानी हसीना

  • किसी दूसरी गर्भवती महिला के चेहरे पर फोटोशॉप के माध्यम से सीमा हैदर का चेहरा जोड़ दिया गया है। बेबी बंप वाली तस्वीर किसी वेबसाइट से डाउनलोड की गई है, फोटो पर वॉटरमार्क लगा हुआ है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 26 Aug 2024 09:36 AM
share Share

Seema Haider: सोशल मीडिया पर सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेबी बंप दिखाती एक महिला की तस्वीर लगी है। महिला बिलकुल सीमा हैदर जैसी दिख रही है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' ने फैक्ट चेक में इस तस्वीर को फेक पाया।

वायरल फोटो का क्या है सच

दरअसल, किसी दूसरी गर्भवती महिला के चेहरे पर फोटोशॉप के माध्यम से सीमा हैदर का चेहरा जोड़ दिया गया है। बेबी बंप वाली तस्वीर किसी वेबसाइट से डाउनलोड की गई है, फोटो पर वॉटरमार्क लगा हुआ है। एएआई टूल का इस्तेमाल करते हुए महिला के चेहरे को बदल दिया गया है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस तस्वीर को सीमा हैदर समझ रहे हैं। हालांकि यह तस्वीर पूरी तरह से फेक है।

बेबी प्लानिंग को लेकर क्या बोली सीमा हैदर 

अक्सर सीमा से प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। बीते दिनों उसने कहा भी था कि वह जल्द ही एक खुशखबरी देने वाली है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में उसने अटकलों से बिलकुल अलग जवाब दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान बेबी प्लानिंग वाले सवाल पर सीमा ने कहा, 'हमारे चार बच्चे हैं। बेबी प्लानिंग हम करेंगे लेकिन फिलहाल हमें कोई ऐसी जरूरत नहीं पड़ रही है। मुन्नी अभी छोटी है। हम सोच रहे हैं कि मुन्नी को पहले थोड़ा बड़ा होने दें। उसके बाद ऐसा कुछ सोचेंगे।'

 

गौरतलब है कि चार बच्चों को लेकर कई देशों का सरहद लांघते हुए पिछले साल सीमा हैदर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा चली आई थी। वह तबसे यहीं अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहती है। दोनों को दावा है कि पबजी गेम खेलते-खेलते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। हालांकि सीमा का पाकिस्तानी पति बच्चों को वापस बुलाने के लिए भारत में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। वहीं सीमा का कहना है कि वह किसी भी हाल में वापस नहीं जाएगी। इस केस की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। सीमा ने दया याचिका भी दायर की है। वह अब खुद को हिंदू बताती है। सीमा हैदर की जगह अपना नाम सीमा सचिन मीणा बताती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें