Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sankalp patra of bjp amit shah asked arvind kejriwal when will you take world famous dip in yamuna

अधूरे वादे गिना अमित शाह ने केजरीवाल से दागा सवाल, कब लगेगी आपकी विश्वप्रसिद्ध डुबकी?

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र यान घोषणा-पत्र का तीसरा भाग जारी किया। इस मौके पर उन्होंने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला बोला।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
अधूरे वादे गिना अमित शाह ने केजरीवाल से दागा सवाल, कब लगेगी आपकी विश्वप्रसिद्ध डुबकी?

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणा-पत्र का तीसरा भाग जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में खोखले वादे नहीं हैं, इसमें दिल्ली में किए जाने वाले कार्यों की सूची है। नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 से देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉमेंस स्थापित किया है। भाजपा ने जितने भी चुनाव आए, उनमें जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने का गंभीरता से प्रयास किया है। इसके साथ ही शाह ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल एक ऐसी सरकार चला रहे हैं जो वादे करती है लेकिन उनको पूरा नहीं करती। केजरीवाल चुनावों में फिर से झूठ के पुलिंदे लेकर जनता के सामने मौजूद हो जाते हैं।

अमित शाह ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला शख्स नहीं देखा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं और मेरी सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेगा लेकिन उन्होंने बंगला लिया। यहां तक तो ठीक था, लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च करके 4 बंगलों को एकसाथ मिलाकर इन्होंने एक शीश महल ही बना दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा- केजरीवाल ने कहा था कि मैं 7 वर्षों में यमुना को स्वच्छ कर दूंगा। उन्होंने वादा किया था कि मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाऊंगा। मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता आपकी उस विश्वप्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि आप डुबकी कब लगाएंगे।

अमित शाह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल और AAP ने काम नहीं करने का एक नया तरीका ढूंढा है। कोई भी काम नहीं करना है तो इसके लिए ये बहाने बनाते हैं और कहते हैं कि हमें पूर्ण राज्य का दर्जा दे दीजिए। मेरा सवाल है कि जब इन्होंने वादा किया था और चुनाव लड़ा तो क्या इनको दिल्ली का स्टेटस मालूम नहीं था? केवल बहाने बनाना इनकी फितरत है।

शाह ने कहा- केजरीवाल पाइप के जरिए साफ पानी उपलब्ध कराने का अपना वादा भी पूरा नहीं कर सके। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात की, लेकिन खुद अपने कई मंत्रियों के साथ भ्रष्टाचार के मामलों में जेल गए। उन्हें सिर्फ जमानत मिली और जमानत को क्लीन चिट के तौर पर इस्तेमाल करना उन्हें आरोपों से मुक्त नहीं करता।

अमित शाह ने कहा- सबसे गंभीर मुद्दा दिल्ली में भ्रष्टाचार का स्तर है। शराब घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड में 28,400 करोड़ का घोटाला, राशन वितरण में 5,400 करोड़ का घोटाला, स्कूल कक्षाओं में 1,300 करोड़ का घोटाला और सीसीटीवी लगाने में 571 करोड़ का घोटाला जैसे घोटाले हुए हैं।

नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिल्ली में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 41,000 करोड़, रेलवे के लिए 15,000 करोड़ और एयरपोर्ट के लिए 21,000 करोड़ खर्च किए हैं। यदि केंद्र सरकार ने दिल्ली में काम नहीं किया होता, तो यह जगह रहने लायक नहीं होती। मैं केजरीवाल से अपील करता हूं कि ऐसी झूठी राजनीति बंद करें।

ये भी पढ़ें:दिल्ली की गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी, पत्थर की लकीर हैः अमित शाह

शाह ने दलित डिप्टी सीएम बनाने के वादे पर भी केजरीवाल को घेरा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- केजरीवाल ने जब सरकार बनाई थी तो दिल्ली के लिए दलित उपमुख्यमंत्री का वादा किया था। दिल्ली के दलित इसका इंतजार कर रहे हैं। 10 साल हो गए हैं। केजरीवाल ने दो बार सरकार बनाई हैं। वे जेल भी गए। इस दौरान उनके पास अच्छा मौका था, फिर भी उन्होंने दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री नहीं दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें