केजरीवाल से बदला लेने प्रवेश वर्मा का नाम ले रहे संजय सिंह; मनोज तिवारी ने बताई ऐसा कहने की वजह
- मनोज तिवारी ने कहा, ‘ये संजय सिंह शायद अरविंद केजरीवाल को आज नंगा करने का ठान लिए हैं, मनीष सिसोदिया दूसरे सांसद का घर लेकर रह रहे हैं। विजय नैय्यर है वो एक तीसरे सांसद का घर लेकर रह रहा है।’
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है। तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बदला लेना चाह रहे हैं इसलिए वे उन्हें सबसे सामने नंगा करना चाहते हैं। इसकी वजह बताते हुए तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचली लोगों को दोगला कहा था, ऐसे में संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी में भी जितने पूर्वांचली लोग हैं वे केजरीवाल से बदला लेना चाह रहे हैं।
संजय सिंह ने लगाया था प्रवेश वर्मा पर आरोप
दरअसल तिवारी ने यह प्रतिक्रिया संजय सिंह के उस बयान पर दी जिसमें सिंह ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा समेत कई बीजेपी सांसद और 2 केंद्रीय मंत्रियों के सरकारी आवास के पते पर सैकड़ों फ़र्ज़ी वोट बनवाने का आवेदन दिया गया है। संजय सिंह ने कहा था'भाजपा नेता प्रवेश वर्मा जो कि पूर्व सांसद हैं, मौजूदा सांसद नहीं हैं, फिर भी वह 8 महीने से सांसद का बंगला कब्जा करके बैठे हैं, और इतना ही नहीं अपने उस बंगले के पते पर 33 वोट बनवाने की अपील दी है।'
'केजरीवाल को नंगा करना चाह रहे संजय सिंह'
संजय सिंह को जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने पीटीआई से बात करने के दौरान कहा ‘देखिए हमको लगता है कि संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल से बदला ले रहे हैं, क्योंकि केजरीवाल ने संजय सिंह को भी दोगला बोला है। जितने आम आदमी पार्टी में पूर्वांचल के लोग हैं, उनको उन्होंने दोगला बोला है। तो अब शायद अरविंद केजरीवाल को और नंगा करना चाहते हैं संजय सिंह। क्योंकि जब ये सवाल उठेगा कि प्रवेश वर्मा अपने घर में कितने दिन से रह रहे हैं, तो यह भी सवाल उठेगा कि अरविंद केजरीवाल किसके घर में रह रहे हैं।’
तिवारी ने पूछा- केजरीवाल किसके घर में रह रहे?
उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से भाजपा सांसद ने आगे कहा, 'प्रवेश वर्मा तो सांसद रहे, और कोई भी सांसद जब वो एक्स्ट्रा रहता है, उसको अधिकार है वह रह सकता है लेकिन उसका किराया देना पड़ता है। तो प्रवेश वर्मा तो किराया देकर रह रहे हैं और यहां तो चार-चार साल तक लोग रहते थे, लेकिन अभी सालभर तक एक व्यक्ति अपने पुराने घर को खाली करने में समय ले सकता है। प्रवेश वर्मा उसी को पूरा कर रहे हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल किसके घर में रह रहे हैं। जो राज्यसभा सांसद पंजाब से हैं, वो कहां रह रहे हैं, वो अपना अलग किराया देकर एक होटल में रह रहा है और अरविंद केजरीवाल उसका घर कब्जा करके रह रहे हैं।'
‘हरभजन सिंह से पूछो वो अपने घर में क्यों नहीं रहते’
मनोज तिवारी ने कहा, 'ये संजय सिंह शायद अरविंद केजरीवाल को आज नंगा करने का ठान लिए हैं, मनीष सिसोदिया दूसरे सांसद का घर लेकर रह रहे हैं। उनका एक जो शराब का आरोपी विजय नैय्यर है वो एक तीसरे सांसद का घर लेकर रह रहा है। हरभजन सिंह (पूर्व क्रिकेटर) से पूछो कि वो अपने घर में क्यों नहीं रहते हैं, उनके घर में कौन रह रहा है। तो ये लोग प्रवेश वर्मा पर सवाल उठाकर, प्रवेश का तो स्पष्टीकरण हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल कौन सा स्पष्टीकरण देंगे क्योंकि वो ना तो कभी सांसद रहे नहीं, मुख्यमंत्री रहे, वो उनको सुप्रीम कोर्ट ने हटाया, तो आप दूसरे का घर कब्जा करके रह रहे हो, ये संजय सिंह ने पक्का पूर्वांचलियों को दोगला बोलने के कारण अरविंद केजरीवाल को नंगा करना शुरू किया है।'
वहीं भाजपा सांसदों के सरकारी आवास के पते से कई वोट बनाने के आवेदन मिलने के सवाल पर तिवारी ने कहा, 'हमारे घर का कुक, जो हमारे साथ रहता है 11 साल से, उसका आजतक वोट ही नहीं बना था। जब हमने पूछा कि तुम कहां वोट देते हो तो उसने बताया कि नहीं भैया हम तो गांव में रहते थे तो वहां देते थे, अब तो यहां आ गए। आगे तिवारी ने पूछा कि ऐसे में उसका वोट बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए। हमारा ड्राइवर हमारे साथ रहता है, उसका वोट नहीं बना था। तो अभी हम लोग सपरिवार जो लोग रह रहे हैं यहां पर, अगर उनका वोट बनवा रहे हैं, अभी हम जागे, तो हम तो लोकतंत्र की सहायता कर रहे हैं।'