Sanjay Singh Claim BJP given application to delete my wife vote मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने का आवेदन, संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Sanjay Singh Claim BJP given application to delete my wife vote

मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने का आवेदन, संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप

  • संजय सिंह ने कहा कि मैंने कुछ दिनों पहले राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया था और उन लोगों के नाम भी पढ़कर बताए थे जिनके वोट काटे गए। अब इससे बीजेपी इतनी बौखला गई है कि मेरी पत्नी का वोट कटवाने केलिए ही आवेदन दे दिया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on
मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने का आवेदन, संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप

आम आमदी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से उन्ही की पत्नी का नाम वोटर्स लिस्ट से कटवाने का आवेदन दिया है। उनका दावा है कि ऐसा एक नहीं बल्कि दो-दो बार किया गया है।

संजय सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पिछले दिनों मैंने राज्यसभा में पूर्वांचली भाई बहनों के वोट काटे जाने का मुद्दा उठाया था। मैंने उन लोगों के नाम पर पढ़कर भी सुनाए थे। इससे बीजेपी इतनी बौखला गई कि उसने सोचा कि पहले संजय सिंह को ही सबक सिखाते हैं। उन्होंने कहा, नई दिल्ली विधानसभा सीट से मेरी पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया गया है और ऐसा एक नहीं बल्कि दो बार हुआ है। यानी दो बार आवेदन दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, नड्डा साहब ऐसे तो मत कीजिए। इस तरह से तो चुनावी घोटाला मत करो बीजेपी वालों। जब अरविंद केजरीवाल के क्षेत्र में सांसद की पत्नी का वोट कटवा रहे हो तो यह साफ हो गया है कि मेरा मुद्दा 100 फीसदी सही था कि पूर्वांचल और बिहार के लोगों का वोट बीजेपी कटवा रही है। संजय सिंह ने कहा, मेरी पत्नी भी पूर्वांचल से हैं। उनका वोट कटवाने के लिए आवेदन 24 और 26 दिसंबर को दिया गया है।

संजय सिंह ने कहा, अपनी हरकतों से बीजेपी बाज नहीं आ रही है। लगातार वोट कटवाने की कोशिश कर रही है। जो काम इन्होंने महाराष्ट्र-हरियाणा में काम किया, चोर दरवाजे से वोट कटवाने की इनकी मुहिम विफल करना है।

इस दौरान उन्होंने मनोज तिवारी का एक बयान भी सुनाया और कहा कि इसमें वह कह रहे हैं कि जिनके वोट काटे जा रहे हैं वह रोंहिग्या हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। उन्होंने कहा, मैं मनोज तिवारी से पूछना चाहता हूं कि क्या मेरी पत्नी बांग्लादेशी हैं रोहिंग्या हैं। इस घटना ने बीजेपी को बेनकाब कर दिया है और चुनाव आयोग भी इस पर संज्ञान लेगा।