विपासना में भी 100 गाड़ियों का काफिला;केजरीवाल पर जमकर बरसे संदीप दीक्षित
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से अरविंद केजरीवाल पहली बार अपने काफिले के साथ दिखे। यह काफिला दिल्ली में नहीं बल्कि पंजाब में निकला था। केजरीवाल अगले 10 दिनों तक पंजाब के विपासना सेंटर में रहेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से अरविंद केजरीवाल पहली बार अपने काफिले के साथ दिखे। यह काफिला दिल्ली में नहीं बल्कि पंजाब में निकला था। केजरीवाल अगले 10 दिनों तक पंजाब के विपासना सेंटर में रहेंगे। साल के शुरुआत में वह अक्सर यहां आते हैं। अरविंद केजरीवाल के भारी भरकम काफिले पर उन्हीं के पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने पहले सवाल उठाया और अब कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल विपासना में भी 100 गाड़ियों का काफिला लेकर चलते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्हें भव्य और आलीशान जीवन शैली की आदत हो गई है। मैं 10 साल से कह रहा हूं कि वह सत्ता के लालची हैं। जब उन्हें सादगी के आधार पर वोट मिलते थे,तब भी हम कहते थे कि यह सिर्फ एक दिखावा है। वह शक्ति के साथ आने वाली फिजूलखर्ची के इतने आदी हो गए हैं कि उनके विपश्यना में भी उनके काफिले में 100 वाहन हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के काफिले का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज खुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। गजब ही है। कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का जरिया बना लिया है।