Hindi Newsएनसीआर Newssanatani cricket league delhi team captains and players match timing location ticket and all details
बैट, बॉल और बाबा; सनातनी क्रिकेट लीग में 4 टीमों के बीच मुकाबला, कब-कहां मैच और कितने की टिकट

बैट, बॉल और बाबा; सनातनी क्रिकेट लीग में 4 टीमों के बीच मुकाबला, कब-कहां मैच और कितने की टिकट

संक्षेप: Sanatani Cricket League : नोएडा में 18 अक्टूबर को ‘सनातनी क्रिकेट लीग’ का आयोजन होने जा रहा है। देश के चार जाने-माने धर्माचार्यों की टीमें इस क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगी। मैच का आयोजन नई दिल्ली के पहाड़गंज स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में होगा। 

Wed, 15 Oct 2025 10:37 PMPraveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा
share Share
Follow Us on

नोएडा में आगामी 18 अक्टूबर को 'सनातनी क्रिकेट लीग' (Sanatani Cricket League) का आयोजन होने जा रहा है। देश के चार जाने-माने धर्माचार्यों की टीमें इस क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगी। इनके कप्तानों के नाम तो तय हो गए हैं, लेकिन अभी खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं। मैच का आयोजन नोएडा सेक्टर-21 स्थित नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सनातन न्यास फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित होने वाली इस लीग का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए धन जुटाना है। इस राशि का उपयोग हाल ही में आई आपदाओं में अपना सब कुछ खो चुके परिवारों को राशन, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, बिस्तर और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:धीरेंद्र शास्त्री लगाएंगे चौके-छक्के, धोती-कुर्ते में होगा क्रिकेट

सनातन न्यास फाउंडेशन के अनुसार, चार आध्यात्मिक दिग्गज, प्रसिद्ध कथावचक और संत - देवकीनंदन ठाकुर, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, इंद्रेश उपाध्याय और चिन्मयानंद बापू - इस टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान सभी संत-महाराज अपने भगवा वस्त्रों की जगह सफेद क्रिकेट के वस्त्र धारण करेंगे, जो आस्था और खेल का एक जीवंत संगम होगा।

ये चार टीमें इसमें हिस्सा लेंगी

देवकीनंदन ठाकुर (कप्तान) - वृंदावन वॉरियर्स (VRINDAVAN WARRIORS)

धीरेंद्र शास्त्री (कप्तान) - बजरंग ब्लास्टर्स (BAJRANG BLASTERS)

इंद्रेश उपाध्याय (कप्तान) - राधे रॉयल्स (RADHEY ROYALS)

चिन्मयानंद बापू (कप्तान) - राघवा राइडर्स (RAGHAVA RIDERS)

कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच

18 अक्टूबर को सेक्टर-21 स्थित नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे शुरू होने वाले इन मैचों में सभी दर्शकों और श्रद्धालुओं की एंट्री फ्री होगी। हालांकि, लोग अपनी ओर से सहयोग राशि दान कर सकेंगे। इस क्रिकेट लीग में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी ने बताया कि खेल से सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रचार के साथ ही इससे होने आमदनी से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट लीग में दर्शक पहली बार इन पूज्य संतों को क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले सभी सनातनी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम पहुंचने की अपील की है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।