'सब कुछ करना, पर शादी मत करना'; फिर जय श्रीराम बोल फंदे से लटक गया पत्नी से परेशान गाजियाबाद का युवक
दिल्ली से सटे लोनी में 35 वर्षीय एक शख्स ने पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर इसके वीडियो अपलोड किए हैं।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में 35 वर्षीय एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर कहा, ‘सब कुछ कर लेना, पर शादी मत करना’। वीडियो में युवक ने पत्नी और ससुरलवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, लोनी ते डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में एक युवक ने सोमवार को गृहक्लेश के कारण आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
रात को दोस्तों संग मैगी खाने निकला था 19 साल का आर्यन, गोरक्षकों ने मार डाला
वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए मरने के बाद उन्हे चेहरा तक नहीं दिखाने की बात कह रहा है। इसके साथ ही उसने अपनी संपत्ति को भी पत्नी को नहीं देने की बात वीडियो में कही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पचगाई का रहने वाले 35 वर्षीय जगदीश राणा पत्नी और बच्चों के साथ अंकुर विहार कॉलोनी में रह रहे थे। उनका अपनी पत्नी और ससुराल वालों से विवाद रहता था। कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर जगदीश ने सोमवार दोपहर को अंकुर विहार कॉलोनी के अपने घर में पंखे से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व उसने वीडियो भी बनाया था।एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पत्नी पर चाकू से हमला कर फरार
वहीं, एक दूसरी घटना में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में ससुराल में रह रहा एक व्यक्ति अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। लहूलुहान हालत में परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। झुग्गियों में रहने वाले गोविंद बंसल ने बताया कि बेटी उर्मिला के ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं। इस कारण वह मायके आ गई थी। सात दिन पहले उसका पति राकेश भी आ गया। 31 अगस्त को घर चलने को लेकर राकेश बेटी से झगड़ने लगा। इस दौरान उसने चाकू से उर्मिला के कंधे और पीठ पर चार बार वार कर फरार हो गया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।