Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rupees 97 lakh robbery at gunpoint in Brijpuri of Delhi

दिल्ली में दिनदहाड़े 97 लाख रुपए की लूट, स्कूटर पर आए बदमाश और बंदुक दिखा कर गए वारदात

  • पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संदिग्ध बदमाशों का पता लगाने और चोरी की गई रकम बरामद करने के लिए पुलिस ने टीमें बनाते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Sourabh Jain पीटीआई, दिल्लीWed, 19 Feb 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में दिनदहाड़े 97 लाख रुपए की लूट, स्कूटर पर आए बदमाश और बंदुक दिखा कर गए वारदात

दिल्ली में एक कबाड़ व्यापारी के साथ दिनदहाड़े 97 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में उस वक्त हुई, जब पीड़ित व्यापारी पुरानी दिल्ली से कैश कलेक्शन करने के बाद मुस्तफाबाद स्थित अपने कार्यालय लौट रहा था।

इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि हाल ही में जब वह बृजपुरी से गुजर रहा था तो दो अज्ञात बदमाश स्कूटर पर बैठकर आए और बंदूक दिखाकर रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यापारी का नाम अनीस अंसारी है, जो कि करावल नगर में रहता है और उसका तांबे के स्क्रैप का कारोबार है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित ने 16 फरवरी को मामले की शिकायत दयालपुर थाने में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए अब अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों का पता लगाने और चोरी की गई रकम बरामद करने के लिए टीमें बनाते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए आरोपियों का सुराग हासिल करने की कोशिश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें