Rekha Gupta will spend 17 percent more on education than the Kejriwal government शिक्षा पर केजरीवाल सरकार के मुकाबले 17% ज्यादा खर्च करेंगी रेखा गुप्ता; जानिए अन्य का हाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rekha Gupta will spend 17 percent more on education than the Kejriwal government

शिक्षा पर केजरीवाल सरकार के मुकाबले 17% ज्यादा खर्च करेंगी रेखा गुप्ता; जानिए अन्य का हाल

  • सीएम ने बताया कि हमने शिक्षा पर केजरीवाल सरकार के मुकाबले 17 फीसदी अधिक खर्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभाग के बारे में भी बताया।

Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा पर केजरीवाल सरकार के मुकाबले 17% ज्यादा खर्च करेंगी रेखा गुप्ता; जानिए अन्य का हाल

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 2025-26 का अपना पहला बजट पेश किया है। सीएम ने बताया कि हमने शिक्षा पर केजरीवाल सरकार के मुकाबले 17 फीसदी अधिक खर्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभाग के बारे में भी बताया। जानिए किस विभाग में कितना खर्च बढ़ा है।

शिक्षा के क्षेत्र में हुआ 17 फीसदी इजाफा

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली सरकार का कुल बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है। सरकार ने इसे मेगा बजट नाम दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में साल 2024-25 में 16396 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस बार हमने अपने बजट में 19291 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस तरह सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि बीते साल से इस बार शिक्षा के बजट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार की बी.आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना; किन SC छात्रों को मिलेगा लाभ?
ये भी पढ़ें:नौका पर्यटन के लिए 117 करोड़ रुपये; दिल्ली बजट में टूरिज्म और मनोरंजन के लिए क्या

हेल्थ और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कितना हुआ इजाफा

अन्य विभागों के बारे में भी सीएम ने बताया। उनके अनुसार हेल्थ में खर्च में 48 फीसदी का इजाफा किया है। ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बीती सरकार से 73 फीसदी अधिक खर्च करने की बात कही है। यानी पिछली सरकार ने कुल बजट का 9.8 फीसदी हिस्सा इसे दिया था, जो कि 7770 करोड़ रुपये था। रेखा गुप्ता ने बताया कि ट्रांसपोर्ट बजट को हमने बढ़ाकर 12952 करोड़ रुपये कर दिया है। यह पूरे बजट का 12.9 फीसदी हिस्सा है।

वाटर सप्लाई और सेनिटेशन का हाल

हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट में 9 फीसदी का इजाफा है। वाटर सप्लाई और सेनिटेशन में 25 फीसदी का इजाफा ऑन पेपर है। रेखा गुप्ता ने बताया कि अगर हम रियल खर्च के हिसाब से देखेंगे तो हमें और भी ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा। क्योंकि, बीती सरकार ने बजट 70195 करोड़ का बनाया था। मगर खर्च केवल 4200 करोड़ से भी कम किया। इस कारण हमने इस क्षेत्र में लगभग डबल बजट दिया है।

ये भी पढ़ें:आप सरकार पर पिंक करप्शन का आरोप; बस में महिलाओं के मुफ्त सफर के लिए बनेगा कार्ड
ये भी पढ़ें:दिल्ली वालों को साफ पानी देने के लिए BJP सरकार ने खोला खजाना, टैंकर पर भी ऐलान
अगला लेखऐप पर पढ़ें