Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rahul Gandhi Write Letter To CM Atishi And JP Nadda

AIIMS के बाहर कचरे के ढेर के पास सो रहे लोग; राहुल गांधी का आतिशी और जेपी नड्डा को पत्र

राहुल गांधी ने पिछले दिनों दिल्ली एम्स का दौरा किया था। इसी मामले को लेकर उन्होंने आतिशी और जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है और दिल्ली एम्स के बाहर भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
AIIMS के बाहर कचरे के ढेर के पास सो रहे लोग; राहुल गांधी का आतिशी और जेपी नड्डा को पत्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है। यह पत्र दिल्ली एम्स को लेकर है। दरअसल पिछले दिनों वह दिल्ली ऐम्स गए थे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ऐम्स अस्पताल के बाहर की स्थिति को नरक जैसा बताते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था। अब इसी मामले को लेकर उन्होंने आतिशी और जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है और दिल्ली ऐम्स के बाहर भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस पत्र को शेयर करते हुए कहा, देशभर से दिल्ली AIIMS आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। आसपास कूड़े-कचरे का भी ढेर लगा रहता है। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का दिल्ली AIIMS आना यह भी दिखाता है कि लोग जहां रहते हैं वहां उन्हें सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

उन्होंने आगे कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। साथ ही आशा है कि केंद्र सरकार अगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मज़बूत करने के लिए ठोस पहल करेगी और उसके लिए ज़रूरी संसाधनों को बढ़ाएगी।

पत्र में राहुल गांधी ने क्या लिखा?

राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा है, दिल्ली एम्स अच्छी और सस्ती मेडिकल केयर प्रदान करता है लेकिन रोगियों और उनके परिवारों की स्थिति से पता चलता है कि स्वास्थ्य देखभाल अभी भी करोड़ों भारतीयों की पहुंच से बाहर है। जन प्रतिनिधियों के रूप में, हम सभी को इन मुद्दों के समाधान के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने सीएम आतिशी को लिखे पत्र में अपील की है कि दिल्ली सरकार इस सर्दी में एम्स दिल्ली से मेडिकल केयर चाहने वाले मरीजों को हीटिंग, बिस्तर, पानी और आश्रय देने के लिए तत्काल और समय पर कदम उठाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें