
राधिका यादव की हत्या के बाद एक साल पुराने वीडियो की खूब हो रही है चर्चा
संक्षेप: हरियाणा की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को पिता ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। 25 साल की राधिका पर पिता ने क्यों इस तरह पीछे से गोलियां बरसां दीं।
हरियाणा की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को पिता ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। 25 साल की राधिका पर पिता ने क्यों इस तरह पीछे से गोलियां बरसां दीं। पिता ने शुरुआती पूछताछ में कहा है कि वह चाहता था कि बेटी टेनिस अकैडमी बंद कर दे क्योंकि समाज में लोग उसे ताने देते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इस बीच राधिका का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, चर्चा यह भी है कि पिता को बेटी का म्यूजिक वीडियो और रील बनाना पसंद नहीं था। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि हत्या के पीछे वीडियो भी वजह है या नहीं यह साफ नहीं है।

गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक में रहने वाली राधिका यादव टेनिस की अच्छी खिलाड़ी थी और कुछ समय से वह टेनिस अकैडमी चला रही थी। हत्या के बाद राधिका का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह एक्टिंग करती दिख रही है। इस म्यूजिक वीडियो को जीशान अहमद ने एलएलएफ के साथ प्रड्यूस किया था। वीडियो में राधिका के साथ एक्टर इनाम दिखते हैं।
शुरुआती पड़ताल के बाद जिन वजहों की चर्चा हो रही है उनमें इस म्यूजिक वीडियो का भी जिक्र किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि पिता को उसका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना और रील बनाना पसंद नहीं था। गुरुग्राम पुलिस के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर संदीप कुमार ने एचटी से कहा, 'सोशल मडिया पोस्ट भी घर में तनाव की एक वजह हो सकती है।' उन्होंने कहा कि पिता ने गुस्से में बेटी की हत्या कर दी। घर से हथियार बरामद किया जा चुका है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राधिका गुप्ता का एक साल पुराना म्यूजिक वीडियो भी तनाव की एक वजह हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपक ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और राधिका को सोशल मीडिया अकाउंट्स से रील्स हटाने को कहा था। हालांकि, म्यूजिक वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि बाप-बेटी के बीच इस वजह से रिश्ता खराब हुआ था। एचटी से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसा कुछ ठोस नहीं मिला है जो बताए कि दीपक इस म्यूजिक वीडियो या सोशल मीडिया एक्टिविटी से नाराज हो।





