Hindi Newsएनसीआर NewsRadhika Yadav murder Music video of tennis player surfaces after death
राधिका यादव की हत्या के बाद एक साल पुराने वीडियो की खूब हो रही है चर्चा

राधिका यादव की हत्या के बाद एक साल पुराने वीडियो की खूब हो रही है चर्चा

संक्षेप: हरियाणा की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को पिता ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। 25 साल की राधिका पर पिता ने क्यों इस तरह पीछे से गोलियां बरसां दीं।

Fri, 11 July 2025 01:37 PMSudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम
share Share
Follow Us on

हरियाणा की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार को पिता ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। 25 साल की राधिका पर पिता ने क्यों इस तरह पीछे से गोलियां बरसां दीं। पिता ने शुरुआती पूछताछ में कहा है कि वह चाहता था कि बेटी टेनिस अकैडमी बंद कर दे क्योंकि समाज में लोग उसे ताने देते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इस बीच राधिका का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, चर्चा यह भी है कि पिता को बेटी का म्यूजिक वीडियो और रील बनाना पसंद नहीं था। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि हत्या के पीछे वीडियो भी वजह है या नहीं यह साफ नहीं है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक में रहने वाली राधिका यादव टेनिस की अच्छी खिलाड़ी थी और कुछ समय से वह टेनिस अकैडमी चला रही थी। हत्या के बाद राधिका का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह एक्टिंग करती दिख रही है। इस म्यूजिक वीडियो को जीशान अहमद ने एलएलएफ के साथ प्रड्यूस किया था। वीडियो में राधिका के साथ एक्टर इनाम दिखते हैं।

ये भी पढ़ें:18 गोल्ड मेडल जीत चुकी थी राधिका, खाना बनाते वक्त बाप ने पीछे से बरसाईं गोलियां

शुरुआती पड़ताल के बाद जिन वजहों की चर्चा हो रही है उनमें इस म्यूजिक वीडियो का भी जिक्र किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि पिता को उसका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना और रील बनाना पसंद नहीं था। गुरुग्राम पुलिस के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर संदीप कुमार ने एचटी से कहा, 'सोशल मडिया पोस्ट भी घर में तनाव की एक वजह हो सकती है।' उन्होंने कहा कि पिता ने गुस्से में बेटी की हत्या कर दी। घर से हथियार बरामद किया जा चुका है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राधिका गुप्ता का एक साल पुराना म्यूजिक वीडियो भी तनाव की एक वजह हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपक ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और राधिका को सोशल मीडिया अकाउंट्स से रील्स हटाने को कहा था। हालांकि, म्यूजिक वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि बाप-बेटी के बीच इस वजह से रिश्ता खराब हुआ था। एचटी से बात करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसा कुछ ठोस नहीं मिला है जो बताए कि दीपक इस म्यूजिक वीडियो या सोशल मीडिया एक्टिविटी से नाराज हो।

ये भी पढ़ें:मैं कमरे में ही थी लेकिन…; राधिका यादव की हत्या पर मां ने क्या बताया
ये भी पढ़ें:बेटी की अकेडमी से नाराज था, लोग चिढ़ाते थे.. कहीं इसलिए राधिका को नहीं मार डाला?
Sudhir Jha

लेखक के बारे में

Sudhir Jha
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।