Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Porn Video on sign board in canaught place delhi police

दिल्ली में विज्ञापन बोर्ड पर अचानक चलने लगी पॉर्न वीडियो, मच गया हड़कंप

  • दिल्ली में एक शर्मनाक मामला सामना आया है। यहां के कनॉट प्लेस इलाके में एक सरकारी एजेंसी के विज्ञापन बोर्ड पर पॉर्न फिल्म चलने लगी। इस मामले का एक राहगीर ने वीडियो बना लिया। अब पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSat, 24 Aug 2024 02:28 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली में एक शर्मनाक मामला सामना आया है। यहां के कनॉट प्लेस इलाके में एक सरकारी एजेंसी के विज्ञापन बोर्ड पर पॉर्न फिल्म चलने लगी। इस मामले का एक राहगीर ने वीडियो बना लिया और पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, कनॉट प्लेस के एच-ब्लॉक इलाके में डिजिटल बोर्ड लगाया गया है। बीते दिनों इस बोर्ड पर अचानक से पॉर्न वीडियो चलने लगी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामला 10 बजे रात का है। यहां आम दिनों की तरह ही लोग मेट्रो से यात्रा कर रहे थे। रात को कनॉट प्लेस में पास लगे डिजिटल बोर्ड पर अचानक पॉर्न वीडियो चलने से वहां हड़कंप मच गया। इतने में किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाकर राहगीर ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास लगे डिजिटल बोर्ड पर पॉर्न वीडियो चलने लगा था।

पुलिस को एक शक

दिल्ली में हाल के दिनों में दो मामले सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक शक है। दिल्ली पुलिस को शक है कि कहीं डिजिटल साइन बोर्ड को किसी ने हैक तो नहीं किया है। हालांकि, इस घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना के पीछे के पीछे जिम्मेदार लोग कौन हैं। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह की एक घटना पटना रेलवे स्टेशन पर भी सामने आई थी। बीते साल पटना में रेलवे स्टेशन के डिजिटल बोर्ड पर अचानक से पॉर्न वीडियो चलने लगी थी। इस घटना के बाद स्टेशन वहां हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी। अब ऐसी ही घटना दिल्ली में भी सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें