फरीदाबाद में पुलिसकर्मी की फाड़ दी वर्दी, सिर पकड़कर शीशे पर मारा; कार रोकने पर भारी बवाल
- पीड़ित ने बताया कि इस दौरान एक चालक लापरवाही कार लेकर आगे आने लगा। उसे रुकने के लिए कहा गया तो कार चालक उन्हें टक्कर मार दी और कार को उनपर चढ़ाने का प्रयास किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी रैली के दौरान मंगलवार बीपीटीपी चौराहे पर यातायात को सुचारू कर रहे एक पुलिसकर्मी के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी और उनका सिर पकड़कर कार के शीशे पर मारा।
शिकायत पर बीपीटीपी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ईएएसआई दिलबाग ने अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार शाम वह बाइपास रोड स्थित बीपीटीपी चौराहे पर तैनात थे। होमगार्ड अजय के साथ वह यातायात को सुचारू करने में जुटे थे। क्योंकि चौराहे पर जाम की स्थिति बनी थी। ऐसे में वाहनों को बड़ी मशक्कत से चौराहा पार कराया जा रहा था।
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान एक चालक लापरवाही से कार लेकर आगे आने लगा। उसे रुकने के लिए कहा गया तो कार चालक उन्हें टक्कर मार दी और कार को उनपर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद कार से चार युवक उतरे और उनपर लात-घूसे चलाए। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने उनका सिर फोड़ दिया।
बीच चौराहे पर गोली मारने की धमकी दी
पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने के दौरान आरोपी जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और कह रहे थे कि वह यहां के बदमाश हैं। साथ ही वकील भी हैं। अदालत में खुद निपट लेंगे। आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि वह यहां के स्थानीय दबंग हैं, उन्हें नौकरी नहीं करने देंगे। साथ ही बीच चौराहे गोली मार देंगे। बीपीटीपी थाना की पुलिस मामला दर्जकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कार को जब्त कर बाकी दो आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पीड़ित ने बताया कि होमगार्ड दूसरी ओर ड्यूटी दे रहा था। वह मारपीट देखकर शोर मचाने लगा और दौड़ा। उनकी शोर सुनकर अन्य चालक भी अपने वाहन से उतरे और उन्हें आरोपियों के चंगुल से बचाया। फिर डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार आरेपियों में से दो को मौके पर ही पकड़ लिया। बाकी दो आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार होने में सफल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।