फरीदाबाद में आढ़ती को बंधक बनाकर 70 हजार रु. की लूट, वारदात के बाद चलती कार से बाहर फेंका
- आरोपियों ने पीड़ित को रास्ते में रोककर जबरदस्ती वाहन में बैठा लिया और मारपीट के बाद उससे 70 हजार रुपए लूट लिए। फिर रास्ते में चलते वाहन से फेंक गए।
फरीदाबाद के सेक्टर-16 की पुलिस चौकी के पास रविवार तड़के स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने चाकू के दम पर एक आढ़ती को बंधक बनाकर करीब 70 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित को घायल अवस्था में एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद सेक्टर-17 थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस लूटपाट का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित मामराज सेक्टर-16 सब्जी मंडी में आढ़ती हैं। वह सब्जी का कारोबार करते हैं। वह ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला में परिवार के साथ रहते हैं। रोजाना की तरह रविवार तड़के सुबह करीब चार बजे घर से पैदल सेक्टर-16 सब्जी मंडी जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर-16 सब्जी मंडी के पास पहुंचे, एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ बदमाश उनके करीब आए और उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद चाकू दिखाकर उन्हें बंधक बना लिया और अपनी कार में बैठा लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जेब में रखे करीब 70 हजार रुपए लूट लिए। साथ ही कुछ दूर ले जाकर उन्हें चलती कार से धक्का देकर फरार हो गए।
घायल हालत में पहुंचा पुलिस चौकी
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उन्हें जमकर पीटा। जिससे उन्हें काफी चोट भी आई है। जब आरोपियों ने उन्हें छोड़ दिया तो घायल होने के बाद भी वह किसी तरह पुलिस चौकी तक पहुंचे और पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कॉल कर परिजनों को बताया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
रविवार तड़के आढ़ती के साथ हुई यह वारदात सेक्टर-16 मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में पीड़ित आढ़ती सेक्टर-16 मार्ग पर पैदल सब्जी मंडी की ओर जाता नजर आ रहा है। फिर उसके पीछे जाते हुए चार बदमाश दिखाई देते हैं। आखिरी में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी दिखती है। चारों बदमाश दौड़कर उसके पीछे जाते हैं और उसे पकड़ लेते हैं और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन कार में बैठा लेते हैं।
पुलिस बोली- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
इस बारे में जानकारी देते हुए सेक्टर-17 थानाक्षेत्र के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने कहा- यह वारदात एक अस्पताल के पास हुई। उस समय पीड़ित पैदल सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।