people jumped from house after fire in delhi nagloi area दिल्ली में आग लगने के बाद मकान से कूदने लगे लोग, 6 ने लगाई छलांग, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़people jumped from house after fire in delhi nagloi area

दिल्ली में आग लगने के बाद मकान से कूदने लगे लोग, 6 ने लगाई छलांग

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक मकान में भीषण आग लगने के बाद लोगों ने जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगने के बाद एक के बाद एक कुल छह लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में आग लगने के बाद मकान से कूदने लगे लोग, 6 ने लगाई छलांग

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक मकान में भीषण आग लगने के बाद लोगों ने जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगने के बाद एक के बाद एक कुल छह लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, काफी ऊंचाई से कूदने की वजह सभी जख्मी हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना नांगलोई में ज्वालापुरी थाना क्षेत्र की है। 17 फरवरी को रात 9:45 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली थी। जनता मार्केट के एक मकान में आग लग गई। आग पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी। दूसरी मंजिल पर कई लोग मौजूद थे। आग की लपटों की वजह से सीढ़ी के रास्ते उतरना मुमकिन नहीं था।

जान बचाने के लिए घर में मौजूद लोगों ने कूदना शुरू कर दिया। दूसरी मंजिल से लोग सड़क पर कूदने लगे। घर में मौजूद पंकज (40), प्रीती (40) प्रांजल (19), पनव (18), श्वेता (20), वैभव (13) ने छलांग लगा दी। सड़क पर खड़े लोगों ने उन्हें कैच करने की भी कोशिश की। लेकिन सभी लोग जख्मी हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घर से लोगों के कूदने का अब एक वीडियो भी सामने आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें