‘बिना इलाज और दवा के मर रहे लोग’: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों को लेकर AAP पर साधा निशाना
दिल्ली से ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के हेल्थ मॉडल को लेकर एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। स्वाति ने कहा कि अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि लोग बिना इलाज और दवाइयों के मर रहे हैं।

दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के हेल्थ मॉडल को लेकर एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। स्वाति ने कहा कि अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि लोग बिना इलाज और दवाइयों के मर रहे हैं।
स्वाति मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। जनता बिना इलाज-दवा के मर रही है। फर्जी गारंटी कार्ड बांटकर जनता से झूठ बोला जा रहा है। दिल्ली के 2 और सरकारी अस्पतालों का हाल देखकर आई हूं। आज फर्जी स्वास्थ्य क्रांति का खुलासा करूंगी!''
इसके अलावा उन्होंने जीटीबी अस्पताल और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का एक वीडियो शेयर कर लिखा, ''ये है दिल्ली का वर्ल्ड क्लास हेल्थ मॉडल, कैंसर के मरीज कड़ाके की ठंड में सड़क पर इलाज के इंतजार में तड़प रहे हैं। घंटों-घंटों की लाइनें लगी हैं, गेट खुलते ही भगदड़ मच जाती है। काउंटर पर पहुंचते हैं तो पता लगता है दवाई ही नहीं है। कैंसर मरीजों को भी महीनों बाद की टेस्ट की डेट दी जाती है। अस्पताल के एक बेड पर 3-4 मरीज लेटे हुए हैं, मरीज बताते हैं गंदगी और कॉक्रोच कीड़े घूमते हैं। जो आजकल घर-घर फर्जी स्वास्थ्य गारंटी कार्ड बांट रहे हो, कभी अपने महल से बाहर निकलकर गरीब जनता का हाल देखा है?''
भाजपा ने कल केजरीवाल के खिलाफ जारी किया था आरोप पत्र
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी किया था। इस दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अन्ना हजारे को आगे बढ़ाया, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया और फिर भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए।
उन्होंने दिल्ली के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया था, फिर भी 2 लाख से अधिक छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं। उन्होंने 24/7 स्वच्छ और मुफ्त पानी का वादा किया था, लेकिन आज हजारों परिवार पैसे खर्च करके टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने दिल्ली में मुफ्त क्लीनिक और बड़े अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन आज 70 फीसदी मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। एक्यूआई का स्तर कभी 1200 को पार कर गया था और अब भी 500 से ऊपर है। उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन उनकी पार्टी के 8 मंत्री, एक सांसद और 15 विधायक पहले ही जेल जा चुके हैं।
केजरीवाल सरकार के घोटालों को गिनाया
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार में कई घोटाले हुए हैं।उन्होंने कहा, "जल बोर्ड घोटाला, कक्षा घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, शराब घोटाला, डीटीसी घोटाला, वगैरह। यह कैसी सरकार है? हम दिल्ली को बचाने के लिए काम करेंगे। केजरीवाल भ्रष्टाचारियों के दोस्त और दिल्ली के अपराधी हैं। हम उन्हें माफ नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने जो गंदगी फैलाई है, उसे साफ करेंगे।"
ठाकुर ने कहा, "यह एकमात्र सरकार है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सभी जेल में थे। यह लोगों के लिए नहीं, बल्कि जेल के लिए सरकार थी।"
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में ‘आप’ ने 70 में से 62 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीतीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।