Hindi Newsएनसीआर न्यूज़People created ruckus finding frog leg in the samosa of a famous shop of Ghaziabad

समोसे में मेंढक की टांग मिलने का दावा, गाजियाबाद में मिठाई की बड़ी दुकान पर खूब हंगामा

  • पीड़ित ने दुकानदार को बताया कि उसने इसी पूरी वीडियो बना ली है। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पीड़ित ने स्वीट शॉप पर हंगामा करने के दौरान पुलिस को सूचना दी।

समोसे में मेंढक की टांग मिलने का दावा, गाजियाबाद में मिठाई की बड़ी दुकान पर खूब हंगामा
Sourabh Jain हिन्दुस्तान टीमWed, 11 Sep 2024 06:15 PM
हमें फॉलो करें

गाजियाबाद स्थित एक नामी स्वीट शॉप से खरीदे गए समोसे में मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा हंगामा शांत कराते हुए दुकान मालिक को हिरासत में ले गया। हालांकि बाद में उसका शांति भंग में चालान किया गया। 

उधर सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही शिकायतकर्ता वहां से चला गया, फिर भी टीम ने वहां से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बताया कि इस दुकान को एक नामी कंपनी के नाम से चलाया जा रहा था, लेकिन असल में दुकान का नाम कुछ और है।

ये है पूरा मामला

इंदिरापुरम पुलिस के अनुसार मूलरूप से दनकौर निवासी अमन शर्मा पुत्र विनोद शर्मा न्यायखंड में रहते हैं और प्राइवेट जॉब करते हैं। बुधवार को वह अपने साथियों के साथ अभयखंड स्थित एक नामचीन स्वीट शॉप पर समोसे लेने गए थे। वह समोसा लेकर घर चले गए थे, लेकिन कुछ ही देर बाद वापस लौटे और समोसे में मेंढक की टांग मिलने का दावा करते हुए हंगामा कर दिया।

पीड़ित ने दुकानदार को बताया कि उसने इस घटना का पूरा वीडियो भी बना लिया है और यही वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित ने स्वीट शॉप पर हंगामा करने के दौरान पुलिस को सूचना भी दी। मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए दुकान मालिक विस्तार कॉलोनी निवासी रामकेश को हिरासत में ले लिया।

वीडियो में दिखा ये सब

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेंढक की टांग होने का आरोप लगाने वाले ग्राहक दुकान के कर्मचारियों के साथ बहस और गाली गलौज करते दिख रहे हैं। वीडियो में शिकायतकर्ता युवक पुलिस को बुलाने की बात कहते हुए दुकान के कर्मचारी से बहस करता दिख रहा है, जबकि उसके साथ आया शख्स दुकान के मालिक से बात करने की जिद करता नजर आ रहा है।

नाराज ग्राहक दुकान के कर्मचारी को मेंढक की टांग वाला समोसा दिखाते हुए उससे पूछ रहे थे कि क्या तू ये समोसा खा सकता है। इसके बाद जब कर्मचारी ने कहा कि शायद गलती से ऐसा हो गया होगा तो उन्होंने कहा कि हम कहीं से भी समोसा खरीद सकते थे, तो फिर ज्यादा पैसा खर्च करके तुम्हारे पास क्यों आते हैं। इसी बीच एक अन्य शख्स कहता है कि हमारे वाले समोसे में तो टांग दिख रही है, मेंढक के दूसरे अंग दूसरे समोसे में गए होंगे।

पुलिस ने दुकानदार का चालान बनाया

पुलिस ने बताया कि शांति भंग करने के आरोप में दुकान मालिक रामकेश का चालान किया गया है, और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि यह कार्रवाई स्वीट शॉप पर मौजूद पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों की शिकायत पर की गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची उनकी टीम ने समोसे का नमूना एकत्र किया। हालांकि यहां पर उन्हें वह ग्राहक मौजूद नहीं मिला, जिसके साथ यह मामला हुआ था।

नामी कंपनी के नाम पर दुकान, असली नाम कुछ और

खाद्य विभाग के अनुसार दुकान पर रखे और डिस्प्ले में सजे सभी खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर भी जांच के लिए भेज दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यह भी जानकारी दी कि इस दुकान को एक नामी कंपनी के नाम से चलाया जा रहा था। लेकिन असल में दुकान का नाम कुछ और है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें