आवाज में अगर अचानक आ गई है असामान्य कर्कशता तो हल्के में ना लें, दिल्ली का हैरान करने वाला मामला
- बयान में कहा गया कि, 'इस जटिल ऑपरेशन में 15 घंटे लगे और इसके बाद मरीज सात दिनों तक डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों की निगरानी में रहा, जिसके बाद टीम ने उसकी जांच की और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी।'
नोएडा के एक निजी अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मरीज की जान इसलिए बच गई कि वह अपनी आवाज में असामान्य कर्कशता आने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच गया था। इसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टर को ऐसा कुछ पता चला कि उसके दिल की सर्जरी ही करना पड़ गई। यह मामला नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल एवं हृदय संस्थान का है, जहां हुई सर्जरी करीब 15 घंटे तक चली और तीन चरणों में हुई।
अस्पताल की ओर से जारी बयान में मुख्य कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जन डॉ. सतीश मैथ्यू ने बताया कि बिशन सिंह बिष्ट अपनी आवाज में कर्कशता की शिकायत लेकर कैलाश अस्पताल आए थे। सभी जांचों के बाद पाया गया कि बिष्ट के शरीर की मुख्य महाधमनी में नारंगी रंग का ऑर्टिक एन्यूरिज्म (महाधमनी का 1.5 गुना बढ़ जाना) विकसित हो गया था, जिसके फटने से उनकी जान को खतरा हो सकता था।
बयान में बताया गया कि कोरोनरी एंजियोग्राम जांचों से पता चला कि उनके हृदय तक रक्त ले जाने वाली दो प्रमुख धमनियां भी अवरुद्ध थीं, जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ने का भी खतरा था। ऐसे में डॉ मैथ्यू के नेतृत्व में कार्डियक सर्जरी टीम ने मरीज की जान के खतरे को देखते हुए तीन चरणों में इस जटिल सर्जरी को करने की योजना बनाई।
अस्पताल के अनुसार, तीनों चरणों के दौरान डॉ मैथ्यू और उनकी टीम ने ऑफ-पंप CABG किया, कृत्रिम ट्यूबों का उपयोग करके मस्तिष्क में एक नई रक्त आपूर्ति बनाई, और वैलिएंट कैप्टिवा एंडोग्राफ्ट के साथ महाधमनी को मजबूत किया ताकि रक्त सीधे शरीर के निचले हिस्से में जा सके।
बयान में कहा गया कि, 'इस जटिल ऑपरेशन में 15 घंटे लगे और इसके बाद मरीज को सात दिनों तक डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों की निगरानी में रखा गया, जिसके बाद टीम ने उसकी जांच की और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी।' डॉ मैथ्यू ने यह भी कहा कि अस्पताल में पिछले दो दशकों में 5,000 से ज्यादा हार्ट और वैस्कुलर संबंधी सर्जरी हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।