Hindi Newsएनसीआर न्यूज़palwal encounter wanted criminal killed

हरियाणा पुलिस ने नीरज और जोरावर को मार गिराया, पलवल में भीषण एनकाउंटर; करने वाले थे बड़ा कांड

पलवल में हुए एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर कर दिए गए हैं। दोनों के सिर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
हरियाणा पुलिस ने नीरज और जोरावर को मार गिराया, पलवल में भीषण एनकाउंटर; करने वाले थे बड़ा कांड

पलवल के लालवा गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक-एक लाख रुपये के दो इनामी बदमाश ढेर हो गए। बदमाशों की पहचान रेवाड़ी निवासी नीरज और जोरावर के रूप में हुई है। दोनों बदमाश हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों में संलिप्त थे।

देर रात सीआईए (क्राइम इनवेस्टीगेशन एजेंसी) पलवल प्रभारी दीपक गुलिया को सूचना मिली थी कि नीरज फरीदपुरिया गैंग के बदमाश सरपंचों की हत्या करने के लिए आ रहे हैं। बदमाशों के आने की भनक लगने पर पुलिस टीम लालवा गांव पहुंच गई। यहां पुलिस के ललकारते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा में भी सात से आठ राउंड गोली चलाई।

दोनों बदमाशों को सात गोलियां लगने की सूचना है। एक बदमाश को चार और दूसरे को तीन गोलियां लगी हैं। दोनों बदमाशों पर हत्या लूट डकैती सहित अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त हैं। सीआईए इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया की बदमाशों की तरफ से पुलिस पर करीब 15 राउंड फायर किए गए थे।

तीन पुलिसकर्मियों को गोलियां लगीं थीं। लेकिन, बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगने से पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं। मृतकों में से एक जोरावर उर्फ हैबड़िया रेवाड़ी के माजरा खोल का रहने वाला है तो नीरज उर्फ निरिया रेवाड़ी के कुंडल गांव का रहने वाला है। दोनों बदमाश हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। फिलहाल जेल से पैरोल पर आए हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें