Hindi Newsएनसीआर न्यूज़now rioters cant escape recording from 2 kilometers away police told speciality of prv vehicles

अब नहीं बच पाएंगे दंगाई, 2 किलोमीटर दूर से रिकॉर्डिंग; कमिश्नर ने बताया नए PRV वाहनों में क्या है खास

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नोएडा पुलिस कमिश्नर ने आधुनिक उपकरणों से लैस नए पीआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन पीटीजेड कैमरे के साथ कई आधुनिक उपकरणों से लैस हैं। दंगा करने वाले लोग इसकी नजर से बच नहीं सकेंगे।

अब नहीं बच पाएंगे दंगाई, 2 किलोमीटर दूर से रिकॉर्डिंग; कमिश्नर ने बताया नए PRV वाहनों में क्या है खास
Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। ब्रिजेश कुमारFri, 16 Aug 2024 01:35 AM
share Share

सूरजपुर पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर आधुनिक उपकरणों से लैस नए पीआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन पीटीजेड कैमरे के साथ कई आधुनिक उपकरणों से लैस हैं। पीटीजेड कैमरे घटनास्थल के आसपास की फोटो और वीडियो की रिकॉर्डिंग करेंगे। दंगा करने वाले लोग इसकी नजर से बच नहीं सकेंगे।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के बताया कि यूपी-112 आपात सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 16 नए चार पहिया और 16 दोपहिया वाहनों को पुलिस बेड़े में शामिल किया गया है। ये वाहन पीटीजेड कैमरे, फ्लैसर लाइट, लाउडहेलर, हूटर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। कमिश्नरेट के पास पहले 124 पीआरवी वाहन थे। अब इनकी संख्या 156 हो गई है।

सेवा और बेहतर होगी

नए पीआरवी वाहन उपलब्ध होने पर निश्चित रूप से रेस्पांस टाइम बेहतर होगा, जिससे लोगों को और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। यूपी-112 आपात सेवा में संचार व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लिए पीआरवी वाहनों में सेमसंग कंपनी के आईपैड, फाइव जी स्मार्ट मोबाइल, वायरलैस सेट आदि उपलब्ध कराए गए हैं।

लखनऊ कंट्रोल रूम से निगरानी होगी

यूपी-112 का कंट्रोल रूम लखनऊ में है। पीआरवी के सभी वाहन यहां से कनेक्ट रहते हैं। नए पीआरवी वाहन पर लगे पीटीजेड कैमरे से लखनऊ के कंट्रोल रूम में गौतमबुद्ध नगर की घटना को लाइव देखा जा सकेगा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर की नजर भी अब पूरे जिले की घटनाओं पर रहेगी। पुलिस मुख्यालय में खड़ी आधुनिक उपकरणों से लैस एक गाड़ी को इन सभी वाहनों से कनेक्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस अत्याधुनिक कैमरे से देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर कौन लोग हैं, जो दंगा कर रहे हैं। इनके फोटो और वीडियो कैमरे में कैद हो जाएंगे। दंगाइयों की पहचान करने में यह कैमरा काफी मददगार होगा।

घटनास्थल से दो किलोमीटर की दूरी कवर करेगा

पीटीजेड का मतलब है पैन, टिल्ट और जूम। पीटीजेड कैमरा एक नियंत्रित कैमरा है, जो तीन अक्षों पर घूम सकता है। पुलिस के मुताबिक यह कैमरा घटनास्थल से डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी तक रिकॉर्डिंग कर लेता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें