Noida-Greater Noida will get new connectivity, Hindon river new bridge completion latest update नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी नई कनेक्टिविटी, हिंडन नदी पर बन रहे नए पुल से जुड़ा ताजा अपडेट आया सामने, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida-Greater Noida will get new connectivity, Hindon river new bridge completion latest update

नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी नई कनेक्टिविटी, हिंडन नदी पर बन रहे नए पुल से जुड़ा ताजा अपडेट आया सामने

नोएडा को ग्रेटर नोएडा से नई कनेक्टिवटी देने के लिए हिंडन पर पुल और एप्रोच रोड बनाने का काम चल रहा है। दोनों का क्रमश 68 और 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। प्राधिकरण की डेडलाइन के मुताबिक, जून तक काम पूरा किया जाना है, लेकिन बचे काम के हिसाब से अगस्त से पहले संभव नहीं है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी नई कनेक्टिविटी, हिंडन नदी पर बन रहे नए पुल से जुड़ा ताजा अपडेट आया सामने

नोएडा को ग्रेटर नोएडा से नई कनेक्टिवटी देने के लिए हिंडन पर पुल और एप्रोच रोड बनाने का काम चल रहा है। दोनों का क्रमश 68 और 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। प्राधिकरण की डेडलाइन के मुताबिक, जून तक काम पूरा किया जाना है, लेकिन बचे काम के हिसाब से अगस्त से पहले संभव नहीं है।

नोएडा के सेक्टर-145 स्थित नलगढ़ा एवं सेक्टर-146 के पास से हिंडन के जरिए ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर तक नई कनेक्टिवटी बननी है। यहां हिंडन पर एक पुल बनाया जाना है। इसके अलावा दोनों तरफ अपने-अपने हिस्से में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सड़क बनाने का काम करना है। ये दोनों प्राधिकरण अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य करवा रहे हैं। हिंडन पर पुल बनाने का काम सेतु निगम कर रहा है। इस पुल पर जो खर्चा आएगा उसको दोनों प्राधिकरण 50-50 मिलकर वहन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि हिंडन पर पुल बनाने का करीब 68 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह पुल करीब 200 मीटर और 6 लेन का बनाया जा रहा है। इस पर करीब 70 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण अपने हिस्से में करीब 32 करोड़ की लागत से सड़क व अन्य काम करा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क बनाने का काम तेजी से चल रहा है। जून अंत तक सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन पुल बनने तक यह योजना अधूरी है। सेतु निगम को भी जून तक काम पूरा करने के लिए कहा गया है, लेकिन मौके पर बचे काम के हिसाब से अगस्त से पहले यह संभव नहीं है।

बन रही अप्रोच रोड

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच नई कनेक्टिविटी के लिए सेक्टर-146 के सामने हिंडन पर पुल से नोएडा को जोड़ने के लिए 850 मीटर की अप्रोच रोड बनाई जा रही है। यह सड़क हिंडन पुल से ग्रेनो के एलजी चौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-145 की 45 मीटर रोड से कनेक्टिविटी देगी।

एक्सप्रेसवे और परी चौक पर घटेगा वाहनों का दबाव

अभी नोएडा से ग्रेनो के बीच अधिकांश ट्रैफिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएससी व 130 मीटर रोड के जरिए आता-जाता है। अब यह नई कनेक्टिविटी बनकर तैयार होगी। इससे एक्सप्रेसवे और परी चौक पर वाहनों का दबाव घट जाएगा। इससे जाम में कमी आएगी।