ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाआम आदमी में शालीन और बैठकों में कड़क नजर आए योगी

आम आदमी में शालीन और बैठकों में कड़क नजर आए योगी

बैठकों में खरीदारों को एक-एक कर बोलने की हिदायत दी

आम आदमी में शालीन और बैठकों में कड़क नजर आए योगी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSat, 23 Dec 2017 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा के लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बतौर मुख्यमंत्री पहली बार देखा। जब आम आदमी के बीच पहुंचते तो मुस्कान भरी मुद्रा में हाल मिलाते और आगे बढ़ जाते। महिलाओं से हाथ जोड़कर अभिवादन किया तो बच्चों के सिर पर हाथ फिराया। वहीं, बैठकों में गंभीर और कड़क मिजाज योगी ने खूब फटकार लगाई।खरीदारों के साथ बैठक शुरू हुई तो कई लोग तेज आवाज में एक साथ बोलने लगे। मुख्यमंत्री ने तत्काल उन लोगों को हड़काया। बोले, एक-एक करके नहीं बोल सकते। एक व्यक्ति तर्क करने लगा तो उसे कहा कि आपकी बात मुझे समझ आ गई है। अब शांत हो जाइये। इसके बाद नर्म लहजे में बोले, मुझे पता है आप लोगों को बहुत दर्द है। लेकिन यह छोटी समस्या नहीं है। इसके समाधान के लिए समय चाहिए। समाधान जरूर होगा। कोर्ट के मामले में दखल देने की शक्ति किसी के पास नहीं है।भीड़ के बीच जाकर हाथ जोड़ेइससे पहले बॉटेनिकल गार्डन में हेलीपैड के पास और बाहर सड़क के पास बड़ी संख्या में लोग योगी को देखने और उनसे मिलने के लिए खड़े थे। योगी कार से उतरे और सीधे भीड़ के बीच पहुंच गए। लोगों से हाथ मिलाया। महिलाओं को हाथ जोड़े। इस दौरान बहुत सारे लोगों में उनके पांव छूने की होड़ सी लग गई। पांव छूने वालों पर उन्होंने खास तवज्जो नहीं दी। लेकिन जब एक बच्चा पांव छूने पहुंचा तो योगी ने उसके सिर पर हाथ फिराते हुए मुस्कुराया और बच्चे से नाम पूछा। इसके बाद आगे निकल गए।पूरे समय आत्मविश्वास से लबरेजयोगी पूरे समय आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। अधिकारियों को सीधे आदेश दिए। कहीं ऐसा नहीं लगा कि वह महज छह महीने पुराने मुख्यमंत्री हैं। इतना ही नहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में किसानों, गांवों, खरीदारों और शहर के लोगों की हर समस्या की उन्हें जानकारी थी। उन्होंने पत्रकार वार्ता में खुद कहा कि गांवों में परेशानी हैं। उन्हें दूर करने के लिए अफसरों को आदेश दे दिया है। प्राधिकरण के कामकाज और प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी थी। उपभोग प्रमाण पत्र जारी करने, रजिस्ट्री और कब्जा लेने की पूरी प्रक्रिया उन्होंने बताई। इसके अलावा बिल्डरों के ऑडिट से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने बताया कि वह कंपनियों को तीन श्रेणियों में बांट चुके हैं। अब कार्रवाई होनी बाकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें