ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाविश्व दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में तैयारी

विश्व दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में तैयारी

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में 11 मार्च से विश्व दिव्यांग टी-10...

विश्व दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 05 Mar 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में 11 मार्च से विश्व दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इसमें पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल होंगी। पहली बार विश्व में दिव्यांग महिलाओं के लिए इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। आयोजनकर्ता इसे गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल कराने के लिए आवेदन करेंगे। एशिया व लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड के लिए भी दावेदारी की जाएगी।

आयोजन समिति के उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि पहली बार विश्व में लेदर की बॉल से दिव्यांग महिलाओं के लिए मैच होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, सांसद मीनाक्षी लेखी करेंगी। पहला मैच लड़कियों के बीच ही होगा। इन 16 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों को अलग-अलग प्रदेश की स्टेट काउंसिल ने सिलेक्ट किया है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया जाएगा। इससे पहले पूरे विश्व में इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इस आयोजन के लिए मुफ्त में स्टेडियम व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। सभी सुविधाएं देने के लिए प्राधिकरण स्टेडियम में तेजी से काम करा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें