निर्माणाधीन इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर श्रमिक की मौत
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन में एक निर्माणाधीन साइट पर काम करते समय 46 वर्षीय श्रमिक मानकेश्वर की मौत हो गई। वह 14वीं मंजिल पर काम कर रहा था जब उसका पैर फिसल गया। साथी मजदूर उसे अस्पताल ले गए,...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन के सामने एक बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर काम करते समय नीचे गिरने से श्रमिक की मौत हो गई। वह इमारत की 14वीं मंजिल पर काम कर रहा था। सूरजपुर कोतवाली पुलिसके मुताबिक मूलरूप से जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला 46 वर्षीय मानकेश्वर बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर मजदूरी करता था। गुरुवार की सुबह चौदहवीं मंजिल पर काम करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पर आ गिरा। साथी मजदूर मानकेश्वर को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना के संबंध में मृतक के परिवार को सूचना दी गई है।
परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही का आरोप : इस घटना को लेकर सुभाष भाटी नाम के एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सुभाष भाटी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में उन्होंने भी एक फ्लैट बुक कर रखा है। निर्माण कार्य देखने के दौरान उन्हें श्रमिक की मौत होने की जानकारी मिली। सुभाष भाटी ने बिल्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट के ऊंचाई पर काम कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।