ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडामहिलाओं को भा रही थाईलैंड की कुर्ती

महिलाओं को भा रही थाईलैंड की कुर्ती

-महिलाओं और युवतियों को पसंद आ रहे थाईलैंड के स्टॉलों पर लगे उत्पाद महिलाओं और युवतियों को पसंद आ रहे थाईलैंड के स्टॉलों पर लगे...

महिलाओं को भा रही थाईलैंड की कुर्ती
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 22 Aug 2018 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में थाईलैंड की कुर्ती महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। यहां पर सौंदर्य, कॉस्मेटिक, रेडीमेड कपड़े और गुलदस्ता लोगों को खूब भा रहे हैं। स्टॉल की संचालिका मुएय ने बताया कि हमने महिलाओं से जुड़े 50 तरह के उत्पादों को लगाया है। फैंसी रबर बैंड, स्टाईलिश हेयर बैंड, सजावटी कंगे, शीशे, पर्स, हैंड बैग और कई तरह के प्रोडेक्ट हैं। एक अन्य स्टॉल में थाईलैंड से आई महिला व्यापारी ने कुर्ती और सूट लगाए हैं, जो 500 रुपये में ही मिल रहे है। तीसरे स्टॉल में थाईलैंड के प्रसिद्ध फूलों के बनावटी गुलदस्ते लगाये गए हैं जो 200 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये में उपलब्ध हैं। ईद का छुट्टी का दिन होने से मेले में बुधवार को भीड़ बढ़ी। ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। मेले में करीब अब तक दो लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। देशी राज्यों के उत्पादों की धूमजीएस मार्केटिंग के अध्यक्ष प्रकाश शाह ने बताया कि एक्सपो मार्ट में देश के 16 राज्यों ने स्टॉल लगाए हैं, जिसमें हाथ से बने उत्पादों पर फोकस किया गया है। बता दें कि विभिन्न राज्य सरकारों ने भी अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं, जिसमें असम,महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के उत्पादों को पसंद किया जा रहा है। देश के राज्यों से खासतौर पर चमड़े के उत्पाद, लकड़ी के उत्पाद और रेडीमेड गारमेंट को प्रदर्शित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें