ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडायुवक के खाते से रुपये निकाले

युवक के खाते से रुपये निकाले

चंडीगढ़ से यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देने आए युवक का नोएडा में पर्स चोरी हो गया। पर्स में 11,500 रुपये व एटीएम कार्ड था। एटीएम के लिफाफे पर पिन नंबर लिखा हुआ था। चोरी करने वाले ने खाते से भी...

युवक के खाते से रुपये निकाले
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 18 Jun 2017 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

चंडीगढ़ से यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देने आए युवक का नोएडा में पर्स चोरी हो गया। पर्स में 11,500 रुपये व एटीएम कार्ड था। एटीएम के लिफाफे पर पिन नंबर लिखा हुआ था। चोरी करने वाले ने खाते से भी 10 हजार रुपये निकाल लिया। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-20 में मामले की शिकायत की है। चंडीगढ़ के रहने वाले अमीश छाबड़ा रविवार को न्यू अशोक नगर स्थित एक कॉलेज में सिविल सर्विस की परीक्षा देने आए थे। परीक्षा देने के बाद वह ई-रिक्शे में बैठकर अट्टा मार्केट जा रहे थे। सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन से एक महिला और एक बच्ची भी ई-रिक्शा में बैठे। अमीश ने बताया कि बच्ची और महिला ने बातों में उलझाकर उनका पर्स निकाल लिया। इसके बाद सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन पर दोनों उतर गईं। जब वह अट्टा मार्केट में उतरकर किराया देने के लिए पर्स निकालना चाहा तो उनका पर्स नहीं मिला। पर्स में 11,500 रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य सामान था। महिला ने उनके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिया हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें