ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड बेच सकेंगे

ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड बेच सकेंगे

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंडों को किराए पर...

ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड बेच सकेंगे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 22 Oct 2023 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंडों को किराए पर देने के साथ-साथ बेचा भी जा सकेगा। ट्रांसपोर्टरों की मांग पर नोएडा प्राधिकरण ने पॉलिसी तैयार करनी शुरू कर दी है। इससे प्राधिकरण को राजस्व मिलेगा।
वर्ष 2018 में ट्रांसपोर्ट नगर की योजना लाकर भूखंड आवंटित किए गए थे। पहले चरण में सेक्टर-69 में 105 भूखंड दिए गए। ये भूखंड अगस्त 2018 में दिए गए थे। दूसरे चरण में फेज टू स्थित सेक्टर-88 में ट्रांसपोर्ट नगर बसाया गया था। इस सेक्टर में वर्ष 2021 में जून-जुलाई महीने से कब्जा देना शुरू किया गया। यहां पर 89 भूखंड हैं। अब इन जगह ट्रांसपोर्टरों ने अपने ऑफिस खोल लिए हैं। महत्वपूर्ण यह है कि जिन ट्रांसपोर्टर ने भूखंड लिए थे, अब वे आगे न बेच पा रहे हैं और न ही किराए पर दे पा रहे। इसकी वजह यह थी कि आवंटन के समय प्राधिकरण ने शर्त लगाई थी कि पांच साल तक भूखंड नहीं बेच सकेंगे। अब सेक्टर-69 मामले में यह समय-सीमा पूरी हो चुकी है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों ने प्राधिकरण से बेचने और किराए पर देने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। चूंकि प्राधिकरण में बिना कोई प्रक्रिया किए भूखंड बेचे या खरीदे नहीं जा सकते हैं। इससे ट्रांसपोर्टरों को दिक्कत हो रही थी।

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी का कहना है कि आवंटन की शर्तों के अनुसार पांच साल तक भूखंड नहीं बेचने का समय पूरा हो चुका है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण को जल्द अनुमति देनी चाहिए। नोएडा प्राधिकरण की एजीएम प्रिया सिंह का कहना है कि पॉलिसी तैयार करने का काम कमेटी करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

किराए पर देने और बेचने पर अब तक पाबंदी

अधिकारिक रूप से ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड को किराए पर या बेचने पर पाबंदी लगी हुई है, लेकिन छुपे तौर पर कुछ ट्रांसपोर्टर ने एग्रीमेंट के आधार पर यह खरीद-फरोख्त शुरू कर दी है। हालांकि, उन भूखंड की रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। प्राधिकरण की तरफ से पॉलिसी तैयार होने के बाद रजिस्ट्री हो सकेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें