ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडागेहूं की फसल आग में जली

गेहूं की फसल आग में जली

दादरी। दादरी तहसील के मिल्क-खंडेरा गांव में मंगलवार शाम को गेहूं की फसल में...

गेहूं की फसल आग में जली
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 13 Apr 2021 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दादरी। दादरी तहसील के मिल्क-खंडेरा गांव में मंगलवार शाम को गेहूं की फसल में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। खेतों में आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट पहीं हो सका है। आग की सूचना के बाद एसडीएम दादरी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। उन्होंने पीड़ित किसानों की मदद का आशवासन दिया।

मिल्क-खंडेरा के रहने वाले किसान ज्ञानवीर और रमेश के खेतों में आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से फैल गई जिससे करीब 150 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। एसडीएम दादरी अंकित कुमार ने बताया कि गांव में जाकर मौका मुआयना किया गया है। कुछ फसल कट चुकी थी जबकि काफी गेहूं की फसल खेतों में खड़ी थी। आग कैसे लगी है, इसका पता नहीं लग सका है। लेखपाल द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद शासन स्तर से किसानों की मदद होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें