Hindi NewsNcr NewsNoida NewsVillagers Halt Construction Work in Mohmandabad Khera Over Irregularities by Yamuna Authority

अनियमितता का आरोप लगा निर्माण कार्य रुकवाया

अनियमितता का आरोप लगा निर्माण कार्य रुकवाया रबूपुरा, संवाददाता। यमुना प्राधिकरण द्वारा गांव मोहम्दाबाद खेड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 17 Aug 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
अनियमितता का आरोप लगा निर्माण कार्य रुकवाया

रबूपुरा, संवाददाता। यमुना प्राधिकरण द्वारा गांव मोहम्दाबाद खेड़ा में कराए जा रहे निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कार्य को रुकवा दिया। लोगों ने इसकी शिकायत प्राधिकरण के सीईओ से करने की बात कही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। हाल ही में बनाया गया नाला सड़क से कुछ फिट गहरा है और बारिश में चलते कीचड़ से भर गया है। अब पानी आगे जाने की बजाय लोगों के घरों के आगे रुका हुआ है।ग्रामीणों

ने बताया कि भाईपुर रबूपुरा मार्ग से गांव तक बनाए जा रहे नाले में लेबल का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सड़क से नाले की गहराई कहीं दो फिट है तो कहीं पर पांच फिट गहरा है। जिसकारण कीचड़ मिट्टी से पूरी तरह भर गया है और बारिश का पानी पहले की तरह सड़क पर बह रहा है। कीचड़ के चलते ग्रामीणों का सड़क से गुजरना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता और संबंधित इंजिनियर की शिकायत प्राधिकरण सीईओ से करने की बात कही। इस संबंध में बात करने पर प्राधिकरण के जेई निखिल कुमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा अपने अपने प्लॉट में मिट्टी भराव करते समय नाले में कीचड़ भर गई है। ठेकेदार ने अपने इंजिनियर की देखरेख में निर्माण कार्य कराया है। नाले के ऊंचा नीचा होने बात सही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।