जीवन में समस्या को चुनौती की तरह लें: नंदी
ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता उत्तरप्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तरप्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि जीवन में समस्या को चुनौती मानना चाहिए। हम चुनौतियों को अवसर में बदलते हैं तभी सफलता के मार्ग प्रशस्त होते हैं। वह गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2026 की उपलब्धि पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने छात्रों को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने और कठिनाइयों को अवसर के रूप में देखने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में भारत के निजी विश्वविद्यालयों में गलगोटिया विश्वविद्यालय को 15वां और सभी (सरकारी और निजी) भारतीय संस्थानों में 43वां स्थान प्राप्त हुआ है।
वहीं वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय ने 1201-1400 रैंक बैंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस मौके पर क्यूएस मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और साउथ एशिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. अश्विन फर्नांडीस भी उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय के ग्लोबल आउटलुक और स्टूडेंट-फैकल्टी फ्रेमवर्क की सराहना की। सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि शिक्षा को छात्रों के अनुकूल बनाकर नवाचार के माध्यम से उत्कृष्टता को आगे बढ़ाना ही विश्वविद्यालय का एकमात्र मकसद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




