Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाUPSIDC Allocates 34 Crore for Road Construction and Repairs in Greater Noida

पांच औद्योगिक सेक्टरों की सड़कें संवरेंगी

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ग्रेटर नोएडा के पांच सेक्टरों में नई सड़कों के निर्माण और खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत में जुटा है। लगभग 34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फ्लाईओवर का...

पांच औद्योगिक सेक्टरों की सड़कें संवरेंगी
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 19 Aug 2024 12:00 PM
share Share

कवायद: यूपीसीडा नई सड़कों के निर्माण और खस्ताहाल हो चुकी सभी सड़कों की मरम्मत में जुटा 34 करोड़ रुपये सड़कों के निर्माण, मरम्मत व फ्लाईओवर के निर्माण पर खर्च किए जा रहे

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) शहर के पांच सेक्टरों में नई सड़कों के निर्माण और खस्ताहाल हो चुकी सभी सड़कों की मरम्मत कर उन्हें संवारने में जुटा है। वहीं साइट- 5 में आवागमन को सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण अंतिम चरण में है। सभी तरह के निर्माण कार्यों पर लगभग 34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 35 करोड़ से अधिक खर्च किए गए थे।

ग्रेटर नोएडा में यूपीसीडा के अंर्तगत पांच औद्योगिक सेक्टर सूरजपुर साइट- बी,सी, साइट- 4, 5 और ईपीआईपी आते हैं। इनमें 3500 से अधिक कंपनियां संचालित हैं। इसके साथ ही आठ आवासीय सोसाइटियां भी हैं। उद्यमियों की शिकायत रहती है कि सेक्टरों की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। विभाग के अधिकारी विकास की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसको देखते हुए यूपीसीडा सड़कों के निर्माण और मरम्मत के कार्य की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। सेक्टरों की एक- एक सड़क को चिन्हित कर उनके मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही जहां पर जरूरत है, वहां नई सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय लगभग 34 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। पार्कों की सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जल निकासी व प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के लिए एलईडी लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है।

------

फ्लाईओवर का निर्माण अंतिम चरण में

औद्योगिक सेक्टर साइट-5 व ईपीआईपी की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सावित्री बाई बालिका इंटर कॉलेज के पास से फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। इसका कार्य अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि अगले 2-3 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनकर तैयार हो जाने पर इन दोनों सेक्टरों के उद्यमियों व कर्मचारियों को कासना व परीचौक के जाम में फंसने से राहत मिल जाएगी।

-----

प्रवेश द्वार का हो रहा काम

औद्योगिक सेक्टरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए साइट-5, ईपीआईपी और सूरजपुर साइट- बी व सी में इंट्री गेट का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

------

औद्योगिक सेक्टरों के आंतरिक हिस्से और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के आसपास की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इससे जलभराव की समस्या से निजात मिलने के साथ आवागमन में भी सहूलियत होगी। सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया जा रहा है। उद्यमियों से जुड़ी सभी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

नवीन कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक, यूपीसीडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें