स्ट्रीट डॉग को लेकर छह घंटे तक सोसाइटी में हंगामा
नोएडा। सेक्टर-107 स्थित सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग को लेकर छह घंटे तक जमकर हंगामा...

नोएडा। सेक्टर-107 स्थित सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग को लेकर छह घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। जिसे शांत करने के लिए मौके पर पुलिस भी बुलानी पड़ी। इसके बाद हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
सेक्टर-107 स्थित प्रतीक एडिफिस सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग ने बच्चों को जन्म दिया था, जिसके बच्चों को रहने के लिए उन्होंने हरित पट्टी में पूरे घर का निर्माण किया है, जहां पर उनके सर्दी से बचाव के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। लेकिन इसका विरोध सोसाइटी के सामने ही दूसरी सोसाइटी में रहने वाली महिला कर रही है, जो जानवरों के लिए बनी एक संस्था के लिए काम करती है।
महिला का कहना है कि कुत्तों के बच्चों को वह वहां पर इस तरह से नहीं रख सकते, उन्हें ऐसा ही छोड़ा जाए, जबकि ऐसे छोड़ने पर वाहनों के आवागमन से हादसे का भय बना रहता है। आरोप है कि इस बात को लेकर सोसाइटी के लोगों को और उक्त महिला के बीच सोसाइटी के गेट पर करीब छह घंटे तक जमकर हंगामा हुआ और हंगामे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर आ गई।
थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अंदर भेजा। इस घटना से संबंधित वीडियो बाद में सोसाइटी में रहने वाले मेजर तनुल सिंघल के द्वारा सोशल मीडिया पर डालते हुए सवाल उठाये तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और अनेक लोगों ने इसको लेकर अनेक तरह के कमेंट किए और अनेक आरोप भी लगाये।
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि वह इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे कि किस तरह जानवरों के शोषण के नाम पर लोगों का गलत तरीके से शोषण किया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है।
