पुलिस करेगी रात में परीक्षा केंद्रों की निगरानी
ग्रेटर नोएडा में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए रात में भी निगरानी की जाएगी। सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षा को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। सभी केंद्रों की निगरानी अब रात में भी की जाएगी। वहीं, सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है। जिन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे खराब है, उनको ठीक करने के यूपी बोर्ड द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। प्रधानाचार्य को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। हर ब्लॉक का अलग कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिससे केंद्रों पर 24 घंटे निगरानी होगी। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी 10 लोग हर समय उपस्थित रहेंगे। जो कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से केंद्रों पर निगरानी रखेंगे। साथ ही पुलिस विभाग के भी केंद्रों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए मदद ली जाएगी। पुलिस विभाग के कर्मी रात के समय केंद्रों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।