ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाजमीन के विवाद में चाचा-चाची की गोली मारकर हत्या

जमीन के विवाद में चाचा-चाची की गोली मारकर हत्या

दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटहरा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक ने बदले की आग में चाचा-चाची की गोली मारकर हत्या कर दी। करीब दो वर्ष पूर्व आरोपी के भाई की हत्या कर दी गई थी। दोनों पक्षों के बीच...

जमीन के विवाद में चाचा-चाची की गोली मारकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 07 Mar 2018 06:51 AM
ऐप पर पढ़ें

दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटहरा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक ने बदले की आग में चाचा-चाची की गोली मारकर हत्या कर दी। करीब दो वर्ष पूर्व आरोपी के भाई की हत्या कर दी गई थी। दोनों पक्षों के बीच एक 100 गज के प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।चिटहरा गांव के रहने वाले वेदराम और हेतराम दोनों सगे भाई थे। इनके एक भाई की शादी नहीं हुई है जिसके हिस्से पर अपना-अपना कब्जा करने को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।

इसी विवाद को लेकर वर्ष 2015 में वेदराम के बेटे अनुज ने हेतराम के बेटे साहिब सिंह की हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में अनुज जेल में बंद है। साहिब की मौत के बाद खूनी रंजिश शुरू हो गई। इसके बाद वेदराम गांव छोड़कर लोनी में जाकर बस गया था। मंगलवार को साहिब की हत्या के मामले में फैसले को लेकर गांव में पंचायत थी जिसमें वेदराम और उनकी पत्नी नत्थो पंचायत में शामिल होने आए थे। पंचायत में सहमति नहीं बनने पर वेदराम पत्नी के साथ कार में सवार होकर लोनी के लिए निकले थे। घर से निकलते ही भतीजे विक्रम ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर वेदराम और नत्थो पर हमला कर दिया। दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में वेदराम के बेटे संदीप ने आरोपी विक्रम और उसके दोस्त रोहित व अंकित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। साजिश के तहत वारदात की वेदराम फिलहाल लोनी में रह रहा था। मंगलवार को पंचायत थी जिसमें उसका आना तय था। पंचायत खत्म होने के वेदराम और उसकी पत्नी जैसे बाहर निकले। स्कूटी सवार विकम पुत्र हेतराम ने दोस्त रोहित और अंकित के साथ मिलकर दोनों पर गोलियां बरसा दीं। पुरानी

रंजिश के तहत दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। मृतक पक्ष की ओर से तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। -निशांक शर्मा, डीएसपी दादरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें