ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाउबर चालक ने महिला से बदतमीजी से इनकार किया

उबर चालक ने महिला से बदतमीजी से इनकार किया

एक्सप्रेस-वे पर कार रोककर उबर चालक द्वारा महिला पत्रकार से बदतमीजी के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी चालक को बुलाकर शनिवार को पूछताछ की। उबर कैब चालक ने सभी आरोप से इंकार किया है। महिला पत्रकार ने...

उबर चालक ने महिला से बदतमीजी से इनकार किया
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSat, 15 Jul 2017 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

एक्सप्रेस-वे पर कार रोककर उबर चालक द्वारा महिला पत्रकार से बदतमीजी के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी चालक को बुलाकर शनिवार को पूछताछ की। उबर कैब चालक ने सभी आरोप से इंकार किया है। महिला पत्रकार ने ट्वीट कर मामले की शिकायत यूपी पुलिस से की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस कैब चालक से पूछताछ की गई। मामले की जांच कर रहे साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक विवेक रंजन राय ने बताया कि कैब चालक ने फोन पर बताया कि वह नशे में नहीं था। वास्तव में उसकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया था। महिला पत्रकार इस बीच अपने दोस्त के साथ चली गईं। इसके बाद भी वह कुछ देर तक वहीं रुका रहा और पेट्रोल आने के बाद वहां से गया है। उबर चालक को अब रविवार को आने के लिए कहा गया है। उधर, उबर कंपनी ने भी नोटिस के जवाब में चालक का पूरा ब्योरा भेज दिया है। कंपनी ने अभी घटनाक्रम का ब्योरा या जवाब नहीं दिया है। कंपनी भी एक-दो दिन में जवाब देगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें