ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाडिग्री कॉलेज के सामने यू-टर्न का काम जल्द

डिग्री कॉलेज के सामने यू-टर्न का काम जल्द

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता सेक्टर-39 डिग्री कॉलेज तिराहे के सामने यू-टर्न बनाने का काम इसी...

डिग्री कॉलेज के सामने यू-टर्न का काम जल्द
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 06 Jul 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

सेक्टर-39 डिग्री कॉलेज तिराहे के सामने यू-टर्न बनाने का काम इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण व यातायात पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर जाकर काम शुरू करने के लिए चिन्हिकरण कर लिया। यह यू-टर्न दो से तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

यहां यू-टर्न बनाने के लिए के एंड के कंपनी का चयन किया गया है। इसको बनाने में करीब 60 लाख का खर्चा आएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यू-टर्न बनने पर डिग्री कॉलेज तिराहे को वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। यहां यू-टर्न बनाया जाएगा। इसके जरिए सेक्टर-32 सिटी सेंटर की ओर से आकर लॉजिक्स मॉल व सेक्टर-25ए एडोब चौराहे की ओर वाहन चालक जा सकेंगे। शशि चौक की ओर से आकर डिग्री कॉलेज या सेक्टर-39 की ओर जाने के लिए वाहन चालकों को सेक्टर-35 मोरना बस डिपो के सामने बने यू-टर्न से घूमकर आना होगा। इसी तरह सेक्टर-31-25 चौराहे की ओर से आकर शशि चौक की ओर जाने के लिए भी वाहन चालकों को भी बस डिपो के सामने बने यू-टर्न से घूमकर आना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें