ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडादोस्ती करके लूटपाट करने वाले दो पकड़े

दोस्ती करके लूटपाट करने वाले दो पकड़े

दिल्ली एनसीआर के रेलवे स्टेशन पर लोगों को बनाते थे निशाना

दोस्ती करके लूटपाट करने वाले दो पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाSun, 20 May 2018 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दनकौर कोतवाली पुलिस ने दोस्ती करके लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर में रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को निशाना बनाते थे। पुलिस गिरोह में शामिल फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाशों ने तीन साल में 200 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया। एसपी देहात सुनीति ने बताया कि पकड़े गए बदमाश कुलदीप और मनीष उर्फ महेंद्र दनकौर के रोशनपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दस बैग, सोने की चेन, 24 मोबाइल, एक लैपटॉप, दो डीवीडी, पांच एटीएम कार्ड, दो पासबुक, तीन शैक्षिक प्रमाणपत्र, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पासपोर्ट तथा अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर के रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सफर करने वाले लोगों से दोस्ती कर लेते थे। जिसके बाद वह यात्री को झांसे में लेकर उसे कोल्डड्रिंक और पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटपाट कर लेते थे। पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा किया है। यह गिरोह फिलहाल नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सक्रिय था। घर से बेच रहे थे लूट का मालदनकौर के रोशनपुर गांव के रहने वाले बदमाश लूटपाट और चोरी का माल अपने घर में रखते थे। गांव के लोगों को सस्ते में सामान बेचते थे। पुलिस ने इनके घर से सामान बरामद किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें