ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडापरिवहन निगम को कर्मचारियों की 8.21 करोड़ रुपये पीएफ राशि देनी होगी

परिवहन निगम को कर्मचारियों की 8.21 करोड़ रुपये पीएफ राशि देनी होगी

-क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने जारी किया आदेश

परिवहन निगम को कर्मचारियों की 8.21 करोड़ रुपये पीएफ राशि देनी होगी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 04 Jun 2018 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को अपने संविदा कर्मचारियों की आठ करोड़ 21 लाख 78 हजार रुपये पीएफ राशि देनी होगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने अंतिम सुनवाई के बाद परिवहन निगम को यह रकम जमा करने का आदेश जारी किया है। चालक और परिचालक समेत नोएडा व ग्रेटर नोएडा के करीब 500 संविदा कर्मचारियों को इस रकम से पीएफ राशि का भुगतान किया जाएगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों का 2011-12 से 2016-17 तक की पीएफ राशि का आंकलन किया गया है, जो आठ करोड़ 21 लाख 78 हजार रुपये बना है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को 21 मई को आदेश जारी किया गया है कि यह राशि जमा कराई जाएगा ताकि कर्मचारियों को उनका जितना भी पीएफ बनता है, उसका भुगतान किया जा सके। उन्होंने बताया कि करीब पांच साल की पीएफ राशि न देने की वजह से जुर्माना भी लगाया जाएगा, जो कुल पीएफ राशि के बराबर हो सकता है। जुर्माने का आंकलन जल्द ही कर लिया जाएगा। वहीं, इस मामले में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार का कहना है कि आदेश पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें