Transformer Fire Disrupts Power Supply in Greater Noida Society सोसाइटी के ट्रांसफार्मर में आग लगी , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTransformer Fire Disrupts Power Supply in Greater Noida Society

सोसाइटी के ट्रांसफार्मर में आग लगी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीन शायर सोसाइटी में मंगलवार सुबह ट्रांसफार्मर में आग लग गई। दमकल विभाग ने समय पर आग पर काबू पाया। इससे सोसाइटी में कुछ समय के लिए बिजली सप्लाई बाधित रही। आग के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 12 Aug 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी के ट्रांसफार्मर में आग लगी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीन शायर सोसाइटी के ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह आग लग गई। लोगों की सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान सोसाइटी में कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। सोसाइटी निवासी कपिल ने बताया कि परिसर में ट्रांसफार्मर लगा है। बारिश के बीच सुबह करीब पांच बजे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे सोसाइटी की बिजली गुल हो गई। इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर से कुछ ही दूरी पर ओपन एरिया में लोगों के वाहन खड़े थे, लेकिन किसी भी वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ।

अगर आग वाहनों तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण सोसाइटी में कुछ देर के लिए बिजली की समस्या हुई। साथ ही, सोसाइटी में बार-बार लाइट के आने और जाने के दिक्कत बनी रही, जिसको दोपहर बाद बिल्डर प्रबंधन ने ठीक करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।