ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासरसों उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

सरसों उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को गांव गेसूपुर,...

सरसों उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 26 Feb 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को गांव गेसूपुर, सिकंद्राबाद में सरसों उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 55 किसानों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कृषि प्रसार सेवा केंद्र की प्रभारी डॉ. नीतू सिंह और वरिष्ठ शोध अधिकारी रोशन लाल, गौतमबुद्ध नगर के सहायक कृषि विकास अधिकारी सुबेश चंद्र आदि ने किसानों को प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर डॉ.नीतू सिंह ने कहा कि फसलों का अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए अच्छी किस्म के बीजों को उपचारित करके सही समय पर बुवाई करें। फसलों में कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए रसायनिक कीट और रोगनाशक का प्रयोग न करके जैव कीटनाशी जैसे नीम आधारित उत्पादों का प्रयोग करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें