ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाट्रेन चालक ने रेड सिग्नल पार किया

ट्रेन चालक ने रेड सिग्नल पार किया

-दिल्ली हावड़ा ट्रैक की तीसरी लाइन पर पहुंची ईएमयू

ट्रेन चालक ने रेड सिग्नल पार किया
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 14 Jun 2018 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

दनकौर से दिल्ली शकूरबस्ती जाने वाली लोकल पैसेंजर ईएमयू ट्रेन अजायबपुर स्टेशन पर गुरुवार सुबह रेड सिग्लन को पार कर गई। चालक ने ट्रेन को वहीं पर रोक दिया। ट्रेन के नहीं चलने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। ट्रेन को चलाने की मांग की। यह घटना थर्ड लाइन के सिग्नल पर हुई। रेलवे मामले की जांच कर रहा है। दिल्ली के शकूरबस्ती के लिए ईएमयू ट्रेन दनकौर से बनकर चलती है। गुरुवार सुबह दनकौर से ईएमयू ट्रेन को लेकर चालक आरके भारद्वाज चला था। ट्रेन जब अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर 7:35 बजे पहुंची। इसी दौरान ट्रेन ने स्टेशन पर सिग्नल (ओवर सूट) को पार कर दिया। इससे रेलवे विभाग में हलचल मच गई। चालक ने ट्रेन को वहीं पर रोक दिया। जब काफी देर तक ट्रेन नहीं चली तो यात्री हंगामा करने लगे। बाद में यात्रियों को पता चला कि चालक ने सिग्नल पार कर दिया। अब ट्रेन नहीं चलेगी। इससे हंगामा और बढ़ गया। सूचना पाकर रेलवे अधिकारी व आरपीएफ पहुंच गई। अलीगढ़ व खुर्जा से आ रही ईएमयू ट्रेनों में सवार होकर अधिकतर यात्री निकल गए। जो यात्री बचे उन्हें वैशाली एक्सप्रेस को रुकवाकर भेजा गया। रेलवे अधिकारी आने पर जांच की गई। इसके बाद करीब दो बजे ट्रेन को अजायबपुर रेलवे स्टेशन से भेजा गया। दादरी रेलवे स्टेशन अधीक्षक मोहन सिंह मीणा का कहना है कि दनकौर से शकूरबस्ती को जाने वाली ईएमयू ट्रेन को चालक ने ओवर सूट कर दिया। मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन थर्ड लाइन पर थी, उस लाइन पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन को नहीं लिया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें