Hindi NewsNcr NewsNoida NewsTragic Accidents in Noida Two Lives Lost in Separate Incidents

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

नोएडा के थाना सेक्टर-63 और थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जबकि दूसरे व्यक्ति की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 11 Jan 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on

- थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में बरौला निवासी व्यक्ति की हुई मौत - अज्ञात वाहन ने एसजेएस कट के पास मारी थी टक्कर

- थाना सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित सेक्टर-60 चौराहे के निकट हुआ हादसा

- ट्रैक्टर के नीचे आने से बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की हुई मौत

नोएडा, संवाददाता। थाना सेक्टर-63 और थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिए। वहीं, मृतकों के परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला महोबा के गांव तपरियन निवासी सनी कुमार ने थाना सेक्टर-63 में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह और उनके पिता प्रभुदयाल सेक्टर-49 स्थित हिंडन बिहार में रहते थे। एक जनवरी की शाम सात बजे पिता प्रभुदयाल गाजियाबाद से वापस नोएडा आ रहे थे। जैसे ही वह छिजारसी स्थित एसजेएस कट के पास पहुंचे तो रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं, थाना सेक्टर-58 में बिहार के जिला खगड़िया निवासी कृष्णचंद शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि साला ललन शर्मा सेक्टर-60 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था। नौ जनवरी की रात करीब 8.15 बजे वह ड्यूटी करके दोस्त की बाइक पर पीछे बैठकर घर वापस लौट रहा था। सेक्टर-57 रेड लाइट पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी और ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। इस हादसे में ललन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त भी घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है। साथ ही ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें