नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
स्वच्छता से जुड़े सवालों के सही जबाव देने वाले नोएडा के 12 लोगों को बुधवार को मुफ्त में हेलीकॉप्टर से भ्रमण कराया जाएगा। दो अलग-अलग चरणों में 20 मिनट तक घुमाया जाएगा। पहली बार नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से लोगों को यह सुविधा दी जा रही है। सीएसआर के तहत प्राधिकरण एक कंपनी के जरिए लोगों को यह सुविधा मुहैया कराएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पहले स्थान पर आने के लिए नोएडा प्राधिकरण हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में बीते दिनों नोएडा प्राधिकरण की ओर से आयोजित कराए गए कार्यक्रम एक एफएम रेडियो के जरिए लोगों से स्वच्छता से जुड़े सवाल पूछे गए थे। इसमें 12 लोग विजेता बनने थे। इनमें पति-पत्नी भी शामिल हैं। अब इन विजेताओं को बुधवार को हेलीकॉप्टर के जरिए नोएडा का भ्रमण कराया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-2 में स्थित एक कंपनी में हेलीपैड बनाया गया है। यही पर विजेताओं को बुलाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि भ्रमण कराने का कार्यक्रम दोपहर 1 से 3 बजे तक रखा गया है। इस दौरान दो बार में हेलीकॉप्टर के जरिए 20-20 मिनट तक पूरे नोएडा शहर का भ्रमण कराया जाएगा। आने-जाने के दौरान ग्रेटर नोएडा शहर को भी देखने को मिलेगा। भ्रमण कराने के बाद वापस उसी जगह हेलीकॉप्टर लोगों को छोड़ेगा। एक बार में 5 से 6 लोग बैठक सकेंगे। ऐसे में हेलीकॉप्टर दो बार ग्रेटर से नोएडा तक आएगा। अधिकारियों ने बताया कि कोशिश रहेगी कि नोएडा का हर कोने आसमान से देखने का मौका मिले।