Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाThree Students Arrested in Greater Noida for Car Theft During Test Drive

टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर भागने वाले तीन छात्र गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में तीन छात्रों को टेस्ट ड्राइव के बहाने कार चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लूटी गई कार बरामद की। छात्रों ने प्रेमिका के लिए मौज-मस्ती करने के इरादे से कार लूटने की योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 11 Oct 2024 03:44 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने नॉलेज पार्क क्षेत्र से 10 दिन पहले टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर भागने वाले तीन छात्रों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे लूटी गई कार बरामद की। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तीनों छात्रों ने प्रेमिका को घूमाने और मौज मस्ती करने के लिए कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि 26 सितंबर की दोपहर नॉलेज पार्क क्षेत्र से टेस्ट ड्राइव के बहाने तीन युवक एक कार लेकर फरार हो गए थे। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने सेल परचेज का काम करने वाले अमित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह कार लूटने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दनकी पहचान श्रेय नागर निवासी गांव बरसात, दीपांशु भाटी निवासी गांव फजायलपुर और अनिकेत नागर निवासी गांव इमलिया ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई कार बरामद की। पुलिस ने तीनों को शाम को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी छात्र हैं। तीनों अलग-अलग यूनिवर्सिटी से बीटेक और बीसीए की पढ़ाई कर रहे हैं। तीनों छात्रों ने मिलकर कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। गर्लफ्रेंड को घूमाने और मौज मस्ती के लिए कार लूटी थी।

सीसीटीवी सर्विलेंस की मदद से सुराग मिला

पुलिस टीम को आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरों और सर्विसलांस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस को पिछले एक सप्ताह के दौरान 100 से अधिक अलग-अलग जगह लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी पड़ी। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने लुटेरों को ढूंढ निकाला।

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच वारदात की थी

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों छात्रों ने घटना को अंजाम दिया था। उस समय एक्सपो मार्ट सेंटर में यूपी ट्रेड शो चल रहा था। इसके लिए नॉलेज पार्क क्षेत्र में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात थे। इसके बावजूद छात्रों ने पुलिस सुरक्षा के बीच इस घटना को अंजाम दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें