ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडासबस्टेशन में करंट से तीन मासूम जिंदा जले

सबस्टेशन में करंट से तीन मासूम जिंदा जले

सबस्टेशन में करंट से तीन मासूम जिंदा जले

सबस्टेशन में करंट से तीन मासूम जिंदा जले
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 20 Mar 2019 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर फाई-3 में होली के दिन एनपीसीएल के विद्युत सबस्टेशन में करंट की चपेट में आने से तीन बच्चे जिंदा जल गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद भीड़ ने एनपीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाया और तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एनपीसीएल ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की बात कही है। सेक्टर फाई-3 में हमीरपुर निवासी जयनारायण, मुरादाबाद निवासी पप्पू और बुलंदशहर निवासी अनता का परिवार रहता है। जयनारायण सेक्टर में मजूदरी करते हैं। अनता पेंटर का काम करते हैं और पप्पू एक निजी विश्वविद्यालय में सफाईकर्मी हैं। बुधवार की दोपहर जयनारायण का बेटा रिंकू (13 वर्ष), पप्पू का बेटा विवेक उर्फ गोलू (12 वर्ष) और अनता का बेटा सागर (11 वर्ष) होली खेल रहे थे। सेक्टर के लोगों ने बताया कि होली खेलने के दौरान तीनों बच्चे एनपीसीएल के विद्युत सबस्टेशन में जा घुसे। इस बीच सबस्टेशन में खुले पैनल बॉक्स में करंट की चपेट में आने से तीनों बच्चे जिंदा जल गए। सबस्टेशन से कुछ जलने और धुआं निकलने पर लोगों को शक हुआ तो 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी गई। एनपीसीएल के कर्मचारियों को भी बताया गया। एनपीसीएल के कर्मचारी अंदर पहुंचे तो तीनों बच्चे के शव पड़े देखे। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चों की मौत से गुस्साए लोगों ने एनपीसीएल के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें