Threats Made Over Refund Demand Six Charged in Rs 60 Lakh Scam in Greater Noida प्लॉट दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये हड़पे , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsThreats Made Over Refund Demand Six Charged in Rs 60 Lakh Scam in Greater Noida

प्लॉट दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये हड़पे

ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छह लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 5 Oct 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये हड़पे

रकम वापस मांगने पर मारने की धमकी दी गई कोर्ट के आदेश पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये हड़प लिए गए। रुपये वापस मांगने पर मारने की धमकी दी गई। बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बुलंदशहर के माधगढ़ गांव के रहने वाले इतेश पोसवाल को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक प्लॉट की आवश्यकता थी। उन्होंने दादरी संगम विहार कॉलोनी में रहने वाले अनिल भड़ाना से मुलाकात की। अनिल भड़ाना ने उनकी मुलाकात गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी केदारनाथ राय उर्फ देवाशीष से कराई।

उसने 375 गज का एक प्लॉट सेक्टर-55 नोएडा में दिखाया। प्लॉट पसंद आने पर 3 करोड़ 75 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। बतौर बयाना 50 लाख रुपये केदारनाथ को दे दिया। 11 लाख 82 हजार 53 रुपये नोएडा प्राधिकरण का टीएम जमा करने को दिए। आरोप है कि रसीद मांगने पर आरोप टालते रहे। शक होने पर जब पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि प्लॉट का झांसा देकर आरोपियों ने 60 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत पर पुलिस ने अनिल भड़ाना, राकेश विष्ट उर्फ दलवीर, देवाशीष, शशिकांत राय, विभूति, अभिषेक माथुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।