
सेवा शिविरों में कांवड़ियों का आगमन शुरू
संक्षेप: नोएडा। कांवड़ यात्री अब जिले में पहुंचने लगे हैं और जिले की सड़कों पर
नोएडा, संवाददाता। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हजारों कांवड़ यात्री जिले में पहुंचने लगे हैं। ये कांवड़िये बम-बम भोले के जयघोष लगाते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे। इनके स्वागत के लिए कई स्थानों पर शिविर लग चुके हैं तो कई स्थानों पर लगने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान ने सेक्टर-63 में स्थित वाजिजपुर नवादा में लगे कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने एचएच-24 पर पहुंच कर वहां पर लगे कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों का स्वागत किया और उनका हाल जाना तथा उन्हें मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई। कांवड सेवा शिविरों में कांवडियों का पहुंचने लगे हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या लगातार बढ़ेगी।

शिविरों के अलावा मंदिरों में भी शिवरात्रि के आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। 76 स्थानों पर पुलिस टीम तैनात गौतमबुद्ध नगर जिले में पड़ने वाले 334 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर हर चार किलोमीटर पर डायल-112 के पुलिसकर्मी नजर आएंगे। पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर 76 स्थानों पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए हैं। यह टीमें कांवड़ियों का सहयोग करेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगी। डीसीपी यातायात ने बताया कि जिले में डायल-112 की 140 गाड़ियां हैं। इनमें से 76 वाहनों को कांवड़ मार्गों पर लगाया गया है। प्रमुख कांवड़ मार्ग जैसे गौर सिटी-महामाया फ्लाईओवर, कालिंदी कुंज, मॉडल टाउन-सेक्टर 14-शनि मंदिर, दादरी-भाईपुरा आदि पर पुलिस कर्मियों की लगातार ड्यूटी रहेगी। इसके लिए आठ-आठ घंटों की तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे जबकि अन्य स्थानों पर सामान्य ड्यूटी रहेगी। हाइवे और एक्सप्रेसवे पर रूट डायवर्जन के को लेकर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




