राहत
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
नोएडा प्राधिकरण ने जल-सीवर के बकायेदारों के लिए बकाया जमा करने को एक मुश्त समाधान योजना निकाली है। 31 जनवरी तक बकाया जमा करने पर ब्याज में 40 प्रतिशत, 28 फरवरी तक जमा करने पर 30 और 31 मार्च तक जमा करने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रकार के अनाधिकृत संयोजनों के प्रकरण में कम से कम 5 वर्ष यानी 31 दिसंबर 2015 से स्थायी जल प्रभार पर लगने वाले जुर्माने में 40 प्रतिशत की छूट और ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व ग्रामीण संयोजन के प्रकरण में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जिन आवंटियों ने जल/सीवर के संयोजन अभी तक नहीं लिए हैं। उन्हें कब्जा प्रमाण पत्र की तिथि से संयोजन की तिथि तक प्रतिवर्ष अनुरक्षण शुल्क जमा करना होगा। बता दें यह योजना 31 मार्च के बाद स्वत समाप्त हो जाएगी। एक अप्रैल 2021 से वर्तमान जल/सीवर दरों पर भुगतान करना होगा। भुगतान नहीं करने वालों का कनेक्शन काट दिया जाएगा।