ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाहत्या से गुस्साए लोगों ने कोतवाली में तोड़फोड़ की

हत्या से गुस्साए लोगों ने कोतवाली में तोड़फोड़ की

गांव मकसूदपुर में भाई की हत्या कर दी गई थी

हत्या से गुस्साए लोगों ने कोतवाली में तोड़फोड़ की
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाFri, 14 Sep 2018 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव मकसूदपुर में गुरुवार को जमीन बंटवारे को लेकर हुई हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को रबूपुरा कोतवाली में हंगामा किया। थाना परिसर में रखी मेज, कुर्सी आदि समान तोड़ दिया। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मी ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई। शव को कोतवाली के गेट पर रखकर लोग बैठ गए और कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी नंदकिशोर त्यागी का उनके भाइयों से गांव के एक प्लॉट के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। वर्तमान में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गुरुवार को नंदकिशोर त्यागी व उनकी पत्नी पर आरोपियों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था। जिसमे नंदकिशोर की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी घायल हो गई थी। नंदकिशोर की बेटी रिशू त्यागी ने आरोपी चाचा राममूर्ति, ब्रिजेश व चचेरे भाई-बहन योगेश, कपिल, सविता, अनु व पूजा सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या से गुस्साए परिजन और ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ़ नारेबाजी की। महिलाओं का आरोप था कि कोतवाली प्रभारी को घटना से पहले सूचित कर अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। यदि समय रहते पीड़ित परिवार की शिकायत पर कार्रवाई की जाती तो यह घटना नहीं घटती। आश्वासन पर माने ग्रामीणइसी बीच पोस्टमार्टम कराकर लोग शव लेकर भी पहुंच गए। उन्होंने शव को कोतवाली परिसर में धरनारत लोगों के बीच रख दिया। सीओ जेवर ने कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। ------------तीन सौ गज के प्लाट के लिए हुआ खूनी खेलनंदकिशोर त्यागी की हत्या 300 गज के प्लॉट और एक रिहायशी मकान के लिए हुई है। परिवार में इसके बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला अदालत में भी विचाराधीन है। इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था। गुरुवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि नंदकिशोर की जान चली गई। परिजन इस मामले में पुलिस को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें