ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाजादूगर ने यातायात नियम तोड़ने के नुकसान बताए

जादूगर ने यातायात नियम तोड़ने के नुकसान बताए

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। शहर में तीन स्थानों पर मंगलवार को जादू का शो आयोजित किया गया। इस शो में सम्राट जादूगर ने लोगों को यातायात नियम तोड़ने के नुकसान...

जादूगर ने यातायात नियम तोड़ने के नुकसान बताए
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाTue, 30 Jan 2018 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में तीन स्थानों पर मंगलवार को सम्राट जादूगर ने लोगों को यातायात नियम तोड़ने के नुकसान बताए।

सेक्टर-22 स्थित समरविले स्कूल, मोरना बस अड्डे और सेक्टर-33 स्थित परिवहन विभाग में सम्राट जादूगर ने जादू दिखाया। तीनों स्थानों पर अलग-अलग समय पर कार्यक्रम हुए। प्रत्येक कार्यक्रम करीब डेढ़ घंटे का था, जिसमें जादूगर ने जादू के शो के बीच में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। लोगों को बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाना जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है। गलत दिशा में वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने और लाल बत्ती जंप करने समेत यातायात नियमों की अवहेलना पर होने वाले खतरे के बारे में बताया। इस मौके पर एआरटीओ (प्रशासन) एके पांडे, एआरटीओ प्रवर्तन एसके सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें